Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 03:49 PM
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लिए बीता साल यानि 2024 बेहद की खुशियों भरा रहा था। 2024 में अदिति राव हैदरी अपने जीवन के प्यार सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधी। वहीं अब एक्ट्रेस बेसब्री से इंतजार कर रही है कि 2025 उनके लिए क्या लेकर आएगा। इन सबके...
मुंबई: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लिए बीता साल यानि 2024 बेहद की खुशियों भरा रहा था। 2024 में अदिति राव हैदरी अपने जीवन के प्यार सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधी। वहीं अब एक्ट्रेस बेसब्री से इंतजार कर रही है कि 2025 उनके लिए क्या लेकर आएगा। इन सबके बीच अदिति और सिद्धार्थ की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं।
ये तस्वीर उस समय की है जब सिद्धार्थ ने अदिति को प्रपोज किया था। दरअसल, अदिति ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें 2024 की यादों का प्यारा सा रीकैप देखने को मिल रहा है जिसमें उनके लोकप्रिय नेटफ्लिक्स ड्रामा, हीरामंडी के बीटीएस शॉट्स भी शामिल थे। इन सबके बीच हमने उनकी और सिद्धार्थ की दिल को छू लेने वाली प्रपोजल की सबसे प्यारी अनदेखी तस्वीर देखी गई, जब उन्होंने अदिति से शादी के लिए हाथ मांगा।
एक इंटरव्यू में अदिति ने प्रपोजल की कहानी के बारे में बताया था। अदिति राव हैदरी ने कहा, "मैं अपनी नानी के सबसे करीब थी, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, क्योंकि वह अच्छे से जानते थे कि मैं उनसे कितना करीब थी।"
अपनी बात जारी रखतेअदिति ने विस्तार से बताया कि सिद्धार्थ ने उसे अपनी दादी के स्कूल में ले जाने के लिए कहा, जिसे वह जगह माना जा सकता है जहाँ वह बड़ी हुई थी क्योंकि वह अपनी नानी के बेहद करीब थी। स्कूल जाने के बाद, सिद्धार्थ ने एक घुटने पर बैठकर उसे प्रपोज किया। उसने स्कूल में ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह जानता था कि अदिति अपनी दादी के कितने करीब है।
अदिति ने आगे उन्होंने कहा- "वह अपने घुटनों पर बैठ गए और मैंने उनसे पूछा, 'अब तुमने क्या खो दिया है? किसके जूतों के फीते खुले हैं?' वह कहता रहा- 'अद्दू, मेरी बात सुनो'। और फिर उन्होंने प्रपोज किया। उन्होंने कहा कि वह मुझे मेरे बचपन की पसंदीदा जगह पर ले जाना चाहता था जहां मेरी नानी का आशीर्वाद हो।"
बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी पहली मुलाकात फिल्म महा समुद्रम के सेट पर हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को कनेक्शन फील होने लगा। सालों तक गुपचुप रिलेशनशिप में रहने के बाद अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च 2024 में एक-दूसरे से सगाई की थी। सगाई के बाद 16 सितंबर को कपल ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में शादी की कसमें खाईं। इतना ही नहीं कपल नवंबर महीने में राजस्थान में दोबारा शादी के बंधन में बंधे।