शहनाज-सिद्धार्थ पर कमेंट कर पछता रहीं यामिनी मल्होत्रा, बोलीं-मेरे मुंह से कुछ और ही शब्द निकल गए, मेरा वो मतलब नहीं था

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Dec, 2024 04:57 PM

yamini malhotra regrets commenting on shehnaaz siddharth

यामिनी मल्होत्रा ने अब तक सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब उनका इस शो का सफर खत्म हो गया है। बिग बॉस के घर में यामिनी मल्होत्रा की तुलना अक्सर शहनाज गिल से की जाती थी। हालांकि जब शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते...

मुंबई.  यामिनी मल्होत्रा ने अब तक सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब उनका इस शो का सफर खत्म हो गया है। बिग बॉस के घर में यामिनी मल्होत्रा की तुलना अक्सर शहनाज गिल से की जाती थी। हालांकि जब शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते को लेकर यामिनी ने कहा था कि शहनाज लड़के के पीछे थीं, तब उन्हें  काफी ट्रोल होना पड़ा था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में यामिनी ने कहा है कि उन्हें इस बात का काफी पछतावा है।

PunjabKesari

यामिनी ने कहा, “मेरे साथ ये हुआ कि शुरुआत में करणवीर मेहरा ने मेरे बारे में बोला कि ये शहनाज गिल की वाइब देती हैं और वो मुझे अच्छा लगा। मेरे साथ बिग बॉस के 13वें सीजन से ये हो रहा है कि जबसे शहनाज गिल को हमने देखा है। लोग मुझे यही बोल रहे हैं कि तुम दोनों एक ही जैसी लगती हो और मुझे इस बात पर गर्व है। लेकिन बिग बॉस के घर में लोग इस बात को लेकर एक अलग नैरेटिव सेट कर रहे थे। वो ये बोलने लग गए थे कि मैं इस खेल में रहने के लिए शहनाज गिल को कॉपी करने लग गई हूं। जो बिल्कुल भी सही नहीं था।”


 
यामिनी मल्होत्रा ने आगे कहा, “रियलिटी शो में कोई भी किसी को कॉपी नहीं कर सकता. कितने दिन तक कैमरा के सामने हम किसी को कॉपी कर सकते हैं। टास्क में, झगड़ों में हम किसी और की तरह तो नहीं एक्टिंग कर सकत, लेकिन इस बात को लेकर श्रुतिका ने मुझे बहुत उकसाया था और मैंने गलती से कुछ बोल दिया। दरअसल मुझे ये कहना था कि शहनाज गिल अलग थीं। मैं बतौर वाइल्ड कार्ड शो में आई हूं। हम दोनों पंजाबी हैं, इसलिए लोगों को हमारा फ्लेवर एक जैसा लगता है, लेकिन हम कॉपी नहीं करते। उस वक्त मेरे मुंह से कुछ और ही शब्द निकल गए।”

 

यामिनी बोलीं, “मैंने गलती से बोल दिया कि शहनाज लड़के के (सिद्धार्थ शुक्ला) पीछे थीं। हालांकि मेरा वो मतलब बिल्कुल भी नहीं था। मुझे सिर्फ ये कहना था कि उसके पास एक लव एंगल था। वो ओरिजिनल कंटेस्टेंट थीं, उनके पास उनके ज्यादा फ्रेंड्स थे। मुझे खुद को शो में आगे लेकर जाने में बहुत स्ट्रगल करना पड़ रहा है, लेकिन मेरे बोलने से पहले वो बात उन्होंने खत्म कर दी।  मुझे उस लाइन पर पछतावा है। मुझे बिल्कुल भी प्राउड नहीं है कि मैंने शहनाज को लेकर ये बात बोली। मुझे वो बहुत पसंद है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!