Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Dec, 2024 11:53 AM
23 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शान की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है जिन्हें नजदीकी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। यह इमारत बांद्रा वेस्ट में फॉर्च्यून एन्क्लेव है जिसकी...
मुंबई: 23 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शान की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है जिन्हें नजदीकी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। यह इमारत बांद्रा वेस्ट में फॉर्च्यून एन्क्लेव है जिसकी 11वीं मंजिल पर शान अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बताया जाता है कि देर रात करीब 1:45 बजे इमारत की 7वीं मंजिल पर आग लगी। इस दौरान सांस लेने में तकलीफ के बाद एक 80 साल की महिला की हालत खराब हो गई है। एक वेबपोर्टल के मुताबिक अधिकारियों ने आग बुझाने और निवासियों को निकालने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर भेजीं।
शुरुआती जांच से पता चला है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। हालांकि, आधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना जब हुई, तब शान अपने घर में थे भी या नहीं इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं आई है।