Edited By Mehak, Updated: 20 Jan, 2025 06:57 PM
कृति सेनन ने शाहिद कपूर की आगामी फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की और इसे ‘इंटेन्स’ बताया। शाहिद कपूर ने कृति की टिप्पणी का जवाब देते हुए दिल वाला इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। देवा में शाहिद एक विद्रोही पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं, जबकि पूजा...
बाॅलीवुड तड़का : शाहिद कपूर बहुत जल्द एक एक्शन ड्रामा फिल्म देवा में नजर आएंगे, जो 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है। ट्रेलर को देख कर कृति सेनन ने इसकी तारीफ की और इसे बेहद इंटेन्स बताया। कृति, जो शाहिद के साथ 'तेरी बातों में उलझा जिया' गाने में नजर आई थीं, ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'इंटेन्स!!! इसे देखकर बहुत मजा आ रहा है! बड़े पर्दे पर इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती!!! पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार! @hegdepooja @roykapurfilms @zeestudiosofficial @rosshanandrrews2' शाहिद ने भी कृति के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'सिफरा' और दिल वाला इमोजी भेजा।
देवा के ट्रेलर की शुरुआत एक खाली हॉल के सीन से होती है, जहां शाहिद एक खतरनाक मिशन के बारे में बात करते हुए सुनाई देते हैं। इसके बाद एक सीन में शाहिद एक गुस्से में भरें हुए पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखते हैं, जो गुंडों को बुरी तरह पीटते हैं। वह यह भी कहते हैं कि कोई भी नहीं बचना चाहिए और खुद को माफिया भी बताते हैं। फिल्म का यह एक्शन ड्रामा निश्चित ही दर्शकों को आकर्षित करेगा, और शाहिद ने अपने लुक से सबको प्रभावित किया है। ट्रेलर में जबरदस्त इमोशन्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन और थ्रिलिंग चेज़ सीक्वेंस का बेहतरीन मिश्रण है, जो इसे एक शानदार थियेट्रिकल अनुभव बनाता है। फिल्म को मल्यालम फिल्म निर्माता रोशन आंद्रूज ने डायरेक्ट किया है, और इसमें पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी अपनी नई भूमिकाओं में दिखेंगे।
हाल ही में शाहिद ने फिल्म के बैकस्टेज (BTS) क्लिप भी शेयर की। इस वीडियो में शाहिद अपने डांस मूव्स को एनेर्जी के साथ करते हुए दिख रहे हैं, साथ ही बैकग्राउंड डांसर और कोरियोग्राफर्स के साथ भी वह Practice करते हैं। वीडियो में शाहिद कहते हैं, 'मेरे फेवरेट स्टेप को तू काट रहा है, इसकी जगह काट, इसकी जगह मैं करूंगा ये।'
देवा में शाहिद एक विद्रोही पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े एक पत्रकार का किरदार निभाएंगी। फिल्म को रोशन आंद्रूज ने डायरेक्ट किया है और इसे रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसमें कुब्बरा सैत और पवैल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
इसके अलावा, शाहिद एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अगली अनटाइटल्ड फिल्म है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसमें तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण रोल में होंगे। यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, और इसे 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।