Edited By Mehak, Updated: 15 Jan, 2025 04:56 PM
राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन कर रही है, 5 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। डायरेक्टर एस शंकर ने फिल्म की कमियों को स्वीकारते हुए कहा कि बेहतर एडिटिंग और सीन कटौती के कारण महत्वपूर्ण कंटेंट छूट गया। फिल्म के गानों पर...
बाॅलीवुड तड़का : राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्म कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इस प्रदर्शन पर फिल्म के डायरेक्टर एस शंकर ने अपनी गलती स्वीकार की है और माना है कि फिल्म में और सुधार की गुंजाइश थी।
डायरेक्टर शंकर ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू में शंकर ने कहा, 'कोई भी फिल्म मेकर अपनी फिल्म से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होता। मुझे भी लगता है कि 'गेम चेंजर' और बेहतर हो सकती थी। हमारे पास कई अच्छे सीन थे, लेकिन उन्हें छोटा करना पड़ा। इसका नतीजा यह हुआ कि हमने कुछ बेहतरीन कंटेंट खो दिया।'
उन्होंने आगे बताया, 'फिल्म की कुल अवधि पांच घंटे हो रही थी, जिसे तीन घंटे में समेटना पड़ा। यह किसी मूर्ति को तराशने जैसा है, जहां हर अनावश्यक हिस्से को हटाकर सुंदर मूर्ति बनानी होती है।' शंकर ने इस फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू किया है।
75 करोड़ के गानों पर सफाई
'गेम चेंजर' के चार गानें—'जरागांडी', 'धोप', 'नाना हयारन', और 'रा माचा माचा' पर 75 करोड़ रुपए खर्च करने की खबरें थीं। इस पर शंकर ने साफ किया कि ये जानकारी गलत है। उन्होंने कहा, 'लोग यहां तक कह रहे हैं कि हमारी फिल्म ने अपना टैक्स चार गुना बढ़ा लिया है। ये सब अफवाहें हैं।'
फिल्म का प्रदर्शन
फिल्म से बड़े पैमाने पर उम्मीदें थीं, लेकिन अब तक की कमाई को देखते हुए इसे औसत प्रदर्शन वाली फिल्म माना जा रहा है। शंकर और राम चरण की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने में फिलहाल पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है।