Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 29 Jan, 2025 01:45 PM
![sikandar kher honored with governor award of excellence](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_13_45_349434166sikander-ll.jpg)
मशहूर अभिनेता सिकंदर खेर, जो अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, को सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'गवर्नर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर अभिनेता सिकंदर खेर, जो अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, को सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'गवर्नर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल श्री सी. वी. आनंद बोस द्वारा कोलकाता स्थित राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान खेर की अद्वितीय प्रतिभा, समर्पण और उनके प्रभावशाली फिल्मी सफर को सराहता है।
इस सम्मान को लेकर अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए सिकंदर खेर ने कहा, "‘गवर्नर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ प्राप्त करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। मैं माननीय राज्यपाल श्री सी. वी. आनंद बोस का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। यह सम्मान मुझे और अधिक सार्थक कहानियों को तलाशने और एक कलाकार के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए सिनेमा केवल एक पेशा नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे हम लोगों से जुड़ते हैं, प्रेरित करते हैं और भावनाओं को व्यक्त करते हैं। यह पुरस्कार उन सभी अद्भुत टीमों, निर्देशकों, लेखकों और सह-कलाकारों के सामूहिक प्रयास का प्रतीक है, जिनके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला। मैं यह सम्मान अपने परिवार और उन सभी दर्शकों को समर्पित करता हूँ जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया। यह मुझे इस खूबसूरत कला के प्रति और अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।"
यह आयोजन न केवल उत्कृष्टता को सम्मानित करने बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के माननीय राज्यपाल के संकल्प को भी दर्शाता है।
सिकंदर खेर के काम ने हमेशा उनकी बहुमुखी प्रतिभा और गहराई को साबित किया है, जिससे वह समकालीन भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित और प्रशंसित अभिनेताओं में से एक बन गए हैं। यह सम्मान न केवल उनके योगदान को सराहता है बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों के लिए प्रेरणा भी है।