Edited By Mehak, Updated: 09 Feb, 2025 12:43 PM
![kangana ranaut expressed happiness over bjp s victory in delhi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_29_169214869kangana-ll.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली को बधाई दी। अनुपम खेर और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी अरविंद केजरीवाल की हार पर प्रतिक्रिया दी और कटाक्ष किए।...
बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत पर खुशी जताई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की और दिल्ली को बधाई दी। इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने लिखा, 'congratulations Delhi'
कंगना से पहले, अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दोनों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हार पर कटाक्ष किया। अनुपम खेर ने अरविंद केजरीवाल की हार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कश्मीर पंडितों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब किसी की पीड़ा का मजाक उड़ाया जाता है, तो उस पीड़ा की आह एक श्राप का रूप ले लेती है। अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब किसी को गहरी पीड़ा दी जाती है, तो उसकी आह एक श्राप बन जाती है।' उन्होंने केजरीवाल की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि जब दिल्ली विधानसभा में इन लोगों ने ठहाके लगाए थे, उस दिन लाखों कश्मीरी पंडितों ने खून और आंसू बहाए थे।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी अरविंद केजरीवाल की हार पर व्यंग्य करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'हर सवाल का जवाब यहीं होगा, हर हिसाब-किताब यहीं होगा।' विवेक रंजन ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें अरविंद केजरीवाल खड़े हुए दिखाई दे रहे थे।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा। वह बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा से 4089 वोटों से हार गए। बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की, जबकि अरविंद केजरीवाल को इस बार हार का सामना करना पड़ा।
कंगना रनौत और अन्य सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि इस चुनाव परिणाम पर उनकी अलग-अलग राय है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात साझा की है।