Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 02:49 PM
![delhi election result 2025 kamaal rashid khan claim arvind kejriwal now join bjp](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_49_087751433ds-ll.jpg)
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित हो गए हैं।इसी के साथ दिल्ली में बीजेपी को जीत मिली है. वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवार को करारी हार मिली। केजरीवाल को मिली शिकस्त पर फिल्म क्रिटिक...
मुंबई: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित हो गए हैं।इसी के साथ दिल्ली में बीजेपी को जीत मिली है. वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवार को करारी हार मिली।
केजरीवाल को मिली शिकस्त पर फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने बड़ा दावा किया। केआरके ने अपने ऑफिशयल एक्स अकाउंट पर दिल्ली में हुई अरविंद केजरीवाल की हार पर चुटकी ली है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_157215702kkr-1.jpg)
केआरके ने अपनी पोस्ट में लिखा-'अरविंद केजरीवाल खुद भी दिल्ली से हार गया! और कांग्रेस अब पंजाब में अगले चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराएगी और फिर अरविंद केजरीवाल बीजेपी में शामिल होंगे! क्योंकि केजरीवाल भी मोदी जी की तरह ही चतुर हैं।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_465167917kkr-2.jpg)
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की जीत को लेकर भी ट्वीट किया जिसमें लिखा-'कई लोग कह रहे हैं कि मैं दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत से नाखुश हूं। यह कैसे संभव है, जब मुझे केजरीवाल पसंद नहीं है? मैं बहुत खुश हूं कि वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन सत्य तो सत्य है। प्रत्येक चुनाव में ECISVEEP भाजपा को विजयी बनाने के लिए अपना काम बखूबी कर रही है।'