Alia Bhatt In 2027...आलिया भट्ट की मम्मी ने उड़ाए सबके होश,68 की सोनी राजदान की लेस्टेट तस्वीरें देख गच्चा खा गए यूजर्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 01:31 PM

alia bhatt mother soni razdan is hottie at 68 in stylish new pics

बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान इस समय चर्चा में हैं। इसकी वजह है उनकी लेटेस्ट तस्वीरें। सोनी राजदान ने हाल ही नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने मिल रहा है। 68 की आलिया की मम्मी का ऐसा अंदाज देख फैंस दिल हार...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान इस समय चर्चा में हैं। इसकी वजह है उनकी लेटेस्ट तस्वीरें। सोनी राजदान ने हाल ही नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने मिल रहा है। 68 की आलिया की मम्मी का ऐसा अंदाज देख फैंस दिल हार बैठे हैं।कुछ यूजर्स को सोनी राजदान को देख गच्चा खा गए और कहने लगे कि उन्हें लगा कि ये आलिया हैं।

PunjabKesari
 
तस्वीरों में सोनी राजदान को  पतली स्ट्रैप्स वाले ब्लैक लेस आउटफिट में देखा जा सकता है, जो उनके ग्लैमर और ग्रेस को खूबसूरती से दर्शाता है। ब्लैक कलर की सीलवलेस आउटफिट में नजर आ रही हैं। उनका मेकअप मिनिमल लेकिन बेहद एलीगेंट था हल्का आईलाइनर और सॉफ्ट पिंक लिप कलर उनके लुक को बैलेंस कर रहा था।

PunjabKesari

उनके बाल खुले  और थोड़े बिखरे हुए अंदाज़ में थे जो उनके चेहरे को नेचुरल फ्रेम दे रहे थे।इन तस्वीरों में सोनी क्लोज़-अप सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर एक हल्की मुस्कान है और वे आत्मविश्वास से भरी और दमकती हुई दिख रही हैं।

PunjabKesari

सोनी राजदान की इन तस्वीरों को देख एक यूजर ने लिखा, '2070 में आलिया ऐसी ही लगेगी।' एक बोला- 'नीना गुप्ता बनने की कोशिश कर रही है।' एक यूजर का कमेंट है- 'राहा की नानी ने तो कमाल कर दिया।' एक ने लिखा- 'आलिया बुड्ढी होगी तो ऐसी ही दिखेगी।'

सोनी राजदान ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। साल 2023 में वह फिल्म 'पिप्पा' में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर, प्रियांशु पेन्युली और मृणाल ठाकुर भी थे।इस साल की शुरुआत में उनकी फिल्म अबीर गुलाल रिलीज़ के लिए तैयार थी जिसमें फवाद खान भी अहम भूमिका में हैं हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते फिल्म की रिलीज़ को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सोनी राजदान जल्द ही 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' में नजर आएंगी।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनी राज़दान ने फिल्ममेकर महेश भट्ट से शादी की है। महेश भट्ट की पहली शादी किरण भट्ट से हुई थी जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं – पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। महेश भट्ट की मुलाकात सोनी राज़दान से फिल्म सारांश की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने 20 अप्रैल 1986 को शादी कर ली। शादी के बाद उनके दो बच्चे आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!