The Mountain Story: हिमाचल की वादियों में कंगना रनौत ने खोला अपना कैफे, दिखाई पहाड़ी खाने से लेकर पिज्जा-पास्ता की झलक

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 10:43 AM

inside kangana ranaut cafe the mountain story in the himalayas

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने  एक्टिंग, डायरेक्टिंग और फिल्म मेकिंग में हाथ आजमाने के बाद अब बिजनेस में हाथ आजमाया है। जी हां, कंगना ने हिमाचल की वादियों में एक कैफे खोला है। कंगना ने ये कैफे टूरिस्ट सिटी...


मुंबई:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने  एक्टिंग, डायरेक्टिंग और फिल्म मेकिंग में हाथ आजमाने के बाद अब बिजनेस में हाथ आजमाया है। जी हां, कंगना ने हिमाचल की वादियों में एक कैफे खोला है। कंगना ने ये कैफे टूरिस्ट सिटी मनाली में खोला है इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

PunjabKesari

 

वीडियो में कंगना का वॉइस ओवर है, जिसमें वो कह रही हैं कि 'यह कहानी है ओस की उस बूंद की, जो देवदार के पत्तों पर बर्फ बनकर ठहर गई। ये कहानी है बचपन में मां की रसोई से आती खाने की खुशबू की, जो मेरे जहन में घुल गई। ये कहानी है मेरे और आपके रिश्ते की, जो पसंद से प्यार और अब परिवार बन गया। ये कहानी है आपकी और मेरी... The Mountain Story।

PunjabKesari

कंगना रनौत के कैफे में हिमाचल प्रदेश के समृद्ध स्वाद और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस कैफे को पहाड़ी शैली में निर्मित घरों की तर्ज पर बनाया गया है और इसमें लकड़ी और पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।  

PunjabKesari

PunjabKesari

14 फरवरी को है उद्घाटन 

यह कैफे मनाली के प्रीणी में खोला गया है और यहां पर वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को कैफे का उद्घाटन किया जाएगा। शहर के लेफ्ट बैंक में चार किमी की दूरी पर यह कैफे है।  उन्होंने लिखा कि एक बचपन का सपना साकार हो रहा है। हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे। 'द माउंटेन स्टोरी', यह एक प्रेम कहानी है। वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी को खुलने वाला 'द माउंटेन स्टोरी' सिर्फ खाने की जगह नहीं है यह विरासत और दिल का उत्सव है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!