कभी डस्की थीं अब सफेद हो गईं..महाकुंभ की मोनालिसा की आड़ में कंगना ने साधा गोरी हीरोइनों पर निशाना,दीपिका-काजोल का नाम लेकर कही ये बात

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jan, 2025 10:44 AM

kangana targets white heroines under the guise of mahakumbh monalisa

एक्ट्रेस से पाॅलीटिशियन बनीं कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। वो लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखती हैं। उन्होंने हाल ही में ग्लैमर की दुनिया में ग्लोइंग स्किन को तवज्जो देने के लिए तल्ख टिप्पणी की है। कंगना ने  महाकुंभ गर्ल...

मुंबई: एक्ट्रेस से पाॅलीटिशियन बनीं कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। वो लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखती हैं। उन्होंने हाल ही में ग्लैमर की दुनिया में ग्लोइंग स्किन को तवज्जो देने के लिए तल्ख टिप्पणी की है। कंगना ने  महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की तस्वीर शेयर की जो इन दिनों इंटरनेट सनसनी बनी हुई हैं।

PunjabKesari

 

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-'ये जवान लड़की मोनालिसा। अपनी नैचुरल ब्युटी के कारण इंटरनेट सनसनी बन गई है। मैं उसकी तस्वीरों और इंटरव्यू के लिए उसे परेशान करने वाले लोगों से नफरत करती हूं। मैं मदद नहीं कर सकती, लेकिन मैं हैरान हूं- क्या हमारे पास अब ग्लैमर की दुनिया में गहरी-सांवली इंडियन टोन वाली महिला प्रतिनिधित्व है?'

PunjabKesari

 

कंगना आगे लिखती हैं- 'क्या लोग यंग एक्ट्रेसेस से उसी तरह प्यार करते हैं जैसे वे कभी अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका या रानी मुखर्जी से करते थे? आज सभी एक्ट्रेसेस गोरी महिलाओं की तरह पीली क्यों दिखती हैं, यहां तक कि वे भी जो अपने शुरुआती दिनों में सांवली थीं? लोग नए लोगों से उस तरह क्यों नहीं जुड़ते जैसे वे मोनालिसा से जुड़ते हैं? बहुत ज्यादा लेजर और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन?'

PunjabKesari

 

फिल्मों की बात करें तो कंगना को हाल ही में 'इमरजेंसी' फिल्म में देखा गया। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया। ये बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। कंगना जल्द ही साइकोलॉजिकल थ्रिलर में आर माधवन के साथ नजर आएंगी, लेकिन अभी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।


 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!