Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2025 03:29 PM

काजोल अपने जमाने की सबसे मशूहर एक्ट्रेस हैं। अक्सर ही उनका अलग-अलग इवेंट्स में शानदार अंदाज देखने को मिलता। बीते दिन काजोल अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांड स्टारर फिल्म केसरी 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंची। इस दौरान काजोल अनन्या पांडे से गले मिली तो...
मुंबई: काजोल अपने जमाने की सबसे मशूहर एक्ट्रेस हैं। अक्सर ही उनका अलग-अलग इवेंट्स में शानदार अंदाज देखने को मिलता। बीते दिन काजोल अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांड स्टारर फिल्म केसरी 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंची। इस दौरान काजोल अनन्या पांडे से गले मिली तो पैपराजी की एक्साइटमेंट बढ़ गई।
इस दौरान पैप्स के हल्ले से काजोल परेशान हो गईं और उन्हें डांटने लगीं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग की कढ़ाई के साथ सफेद और नियॉन हरे रंग के टाई-डाई सूट पहने काजोल को अनन्या का स्वागत करते देखा गया जो भारी हॉल्टर ब्लाउज के साथ बैंगनी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जैसे ही दोनों ने साथ में पोज़ दिया वे एक छोटी सी बातचीत करने के लिए रुके लेकिन पपाराज़ी ने बार-बार काजोल का नाम पुकारा। नाराज होकर काजोल ने अनन्या के साथ अपनी बातचीत रोक दी और कहा- 'काम डाउन... शांत हो जाओ दोस्तों।'

ऐसे में पैप्स के साथ काजोल का बर्ताव देख लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। कोई फ्यूचर जया जी कह गया तो किसी ने दूसरी जया बच्चन कहा। यही नहीं कुछ को उन्हें देख सलमान खान की याद आ गई और कोई ओवर एक्टिंग करने की बात रह रहा है।