Edited By Mehak, Updated: 24 Jan, 2025 11:17 AM
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' फिर से विवादों में घिर गई है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' को बिना अनुमति इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इस मामले में फिल्म मेकर्स के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज हुआ...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर विवाद हुआ, और अब रिलीज के बाद भी इसे लेकर नए मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
इस विवाद का संबंध राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता 'जनतंत्र का जन्म' से है। यह कविता 26 जनवरी 1950 को लिखी गई थी और इसमें शामिल लाइन 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' पर विवाद हो रहा है। यह लाइन दिनकर जी की चर्चित किताब 'नील कुसुम' में भी शामिल है।
दिनकर जी की इस किताब का कॉपीराइट उनके बेटे स्वर्गीय केदारनाथ सिंह की विधिक उत्तराधिकारी कल्पना सिंह के पास है। आरोप है कि कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन और एक गाने में इस लाइन को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
26 अगस्त 2024 को फिल्म के प्रमोशन के दौरान यह खुलासा हुआ कि इस गाने में 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' का उपयोग किया गया है। इसके बाद, 31 अगस्त 2024 को फिल्म मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा गया। लेकिन मेकर्स की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।
मनोज मुंतशिर ने क्या कहा?
इस मामले में गीतकार मनोज मुंतशिर का नाम भी आया है, क्योंकि गाने के बोल उन्होंने लिखे हैं। दिनकर जी के पोते ऋत्विक उदयन ने मनोज से फोन पर बात की। इस बातचीत में मनोज ने बताया कि उन्होंने यह लाइन कंगना रनौत के कहने पर गाने में शामिल की है और इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
पटना हाईकोर्ट का फैसला
इस मामले में कॉपीराइट का आरोप लगाने वालों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की। यह मामला सिविल रिट अधिकारिता मामला संख्या 19202/2024 के तहत जस्टिस अभिषेक रेड्डी के सामने 17 जनवरी 2025 को रखा गया।
इसी दिन फिल्म 'इमरजेंसी' दुनियाभर में रिलीज हुई। हालांकि, कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगाई, लेकिन फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी कर उनका पक्ष रखने का आदेश दिया।
आगे क्या होगा?
अब यह देखना होगा कि फिल्म के मेकर्स कोर्ट में इस मामले पर क्या सफाई देते हैं। वहीं, दिनकर जी के परिवार का कहना है कि उनकी अनुमति के बिना इस लाइन का इस्तेमाल करना गलत है और इसे लेकर कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।