Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jan, 2025 03:52 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आज रिलीज हो गई है, लेकिन इसे पंजाब में बैन कर दिया है। 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले सिख समुदाय के लोगों ने कड़ा विरोध जताया और फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया। इसी बीच अब इस मामले पर कंगना ने चुप्पी तोड़ी है और...
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आज रिलीज हो गई है, लेकिन इसे पंजाब में बैन कर दिया है। 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले सिख समुदाय के लोगों ने कड़ा विरोध जताया और फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया। इसी बीच अब इस मामले पर कंगना ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
कंगना ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, यह कला और कलाकारों का पूर्ण उत्पीड़न है, पंजाब और कई शहरों से खबरें आ रही हैं कि ये लोग इमरजेंसी को प्रदर्शित नहीं होने दे रहे हैं।
कंगना ने कहा कि मैंने सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है। यह पूरी तरह से झूठ है और मेरी छवि खराब करने और मेरी फिल्म इमरजेंसी को नुकसान पहुंचाने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।
अमृतसर के एसीपी क्राइम गगनदीप सिंह ने कहा कि फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। हमने मैनेजर से बात की है और उन्होंने भी आकर घोषणा की है कि फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।
वहीं, बीते दिन एसजीपीसी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिख कर कंगना की फिल्म को बैन करने की मांग की थी।
बता दें, एसजीपीसी ने कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं। एसजीपीसी की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है, तो सिख समुदाय के बीच रोष और आक्रोश पैदा होगा। इसलिए, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस फिल्म को राज्य में रिलीज न होने दें। अगर यह फिल्म रिलीज होती है, तो शिरोमणि कमेटी इसका सख्त विरोध करेगी।