Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jan, 2025 02:07 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' कुछ घंटों बाद यानी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म की रिलीज से पहले उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। कंगना की इमरजेंसी सिनेमा लवर डे, 17 जनवरी के अवसर पर 99 रूपये में दिखाई जाएगी।
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' कुछ घंटों बाद यानी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म की रिलीज से पहले उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। कंगना की इमरजेंसी सिनेमा लवर डे, 17 जनवरी के अवसर पर 99 रूपये में दिखाई जाएगी।
दरअसल, शुक्रवार, 17 जनवरी को सिनेमा लवर डे मनाया जाएगा। इस दिन देशभर में ज्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में 99 रुपये में फिल्म दिखाया जाएगा। ऐसे में दर्शकों को कंगना की इमरजेंसी भी कम कीमत की टिकट पर देखने को मिलेगी।
'इमरजेंसी' की कहानी साल 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।
बता दें, फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।