सद्गुरु ने की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ, कहा-कंगना ने हमारे इतिहास को बखूबी बयां किया, खुशी से गदगद हुईं एक्ट्रेस

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2025 11:45 AM

sadhguru praised emergency said  kangana narrated history well

17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। रिलीज के तीन दिनों में इमरजेंसी ने 10 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म में कंगना अपने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार से लोगों का दिल...

मुंबई. 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। रिलीज के तीन दिनों में इमरजेंसी ने 10 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म में कंगना अपने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार से लोगों का दिल जीतने में खूब कामयाब हो रही हैं। इसी बीच ईशा फाउंडेशन के फाउंडर और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ की।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अपने पोस्ट में कंगना की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा- ‘मुंबई में आयोजित एक स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ देखने का सौभाग्य मिला। कंगना ने हमारे इतिहास की जटिल परिस्थितियों को बखूबी बयां किया है। उन्होंने निश्चित रूप से फिल्म निर्माण की कला को एक लेवल ऊपर उठाया है’।

PunjabKesari

सद्गुरु आगे लिखते हैं, ‘युवाओं के लिए यह फिल्म देखना बहुत अच्छा रहेगा। मैं अपने यूनिवर्सिटी के दिनों में ‘इमरजेंसी’ के दौर से गुजरा हूं और हम में से हर कोई उस समय हुई सभी घटनाओं को जानता है। नई पीढ़ी को इसके बारे में शायद ज़्यादा जानकारी न हो, क्योंकि किताबों में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और अधिकांश लोगों ने इसके अलावा इतिहास की किताब भी नहीं पढ़ी होगी।’
  
सद्गुरु ने ‘इमरजेंसी’ को कैप्सुल बताते हुए आगे लिखा, ‘इमरजेंसी’ एक कैप्सूल है, जो कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माण के माध्यम से भारत के हालिया इतिहास पर एक बहुत ही संक्षिप्त इतिहास पाठ की तरह है। देश के युवाओं को यह फिल्म देखनी चाहिए।’
सदगुरु से तारीफ पाकर कंगना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सद्गुरु की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे बड़ी तारीफ या प्रोत्साहन और क्या हो सकता है। मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया है।’

बता दें, इससे पहले सदगुरु कंगना के साथ ‘इमरजेंसी’ स्क्रीनिंग में  शामिल हुए थे और फिल्म को शानदार बताया था। इस मौके की तस्वीरें कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!