Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 02:11 PM
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं जो हाल ही में रिलीज हुई है। बीते दिन मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जिसमें सद्गुरु महाराज भी शामिल हुए। इस दौरान कंगना रनौत ने उनका भव्य स्वागत किया।
मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं जो हाल ही में रिलीज हुई है। बीते दिन मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जिसमें सद्गुरु महाराज भी शामिल हुए। इस दौरान कंगना रनौत ने उनका भव्य स्वागत किया।
एक्ट्रेस ने पहले उन्हें गुलदस्ता दिया था। इस दौरान अनुपम खेर भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए सद्गुरु महाराज का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।
स्क्रीनिंग के बाद कंगना ने सद्गुरु महाराज से काफी देर तक बातचीत की। स्क्रीनिंग पर कंगना रनौत ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी जिसपर रेड बॉर्डर बना था। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ लुक कंपलीट किया। इन तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा-' सद्गुरु जी ने इमरजेंसी की स्क्रीनिंग के अवसर पर पहुंचकर शोभा बढ़ाई। '
फिल्म की बात करें तो कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई लेकिन ओपनिंग डे पर यह फिल्म बेदम साबित हुई है। फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में आई हालांकि, पंजाब के सिनेमाघरों में SGPC के विरोध के कारण इसकी स्क्रीनिंग नहीं हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.50 करोड़ से भी कम का बिजनस किया है।