कंगना रानौत और आर माधवन ने 'Tanu Weds Manu 3' की शूटिंग की शुरू, एक्ट्रेस ने ऊटी से फिल्म की झलक की शेयर

Edited By Mehak, Updated: 25 Jan, 2025 07:02 PM

kangana ranaut and r madhavan started shooting for  tanu weds manu 3

कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी एक बार फिर ‘तनु वेड्स मनु 3’ के साथ पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग ऊटी में शुरू हो चुकी है, और कंगना ने इसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। कंगना और माधवन फोटो में अपनी टीम के साथ रिहर्सल करते हुए...

बाॅलीवुड तड़का : कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी ने 2011 में फिल्म 'Tanu Weds Manu' से धमाल मचाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। अब इस जोड़ी का तीसरा पार्ट 'Tanu Weds Manu 3' आ रहा है और दोनों स्टार्स ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की शूटिंग की झलकियां शेयर की हैं, जिससे उनके फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह 'तनु वेड्स मनु 3' की टीम के साथ बैठी हुई हैं। फोटो में आर माधवन भी उनके सामने बैठे हैं और दोनों शायद किसी सीन की रिहर्सल कर रहे हैं। कंगना ने इस फोटो के साथ लिखा, 'मेरी फेवरेट टीम के साथ वापस लौटकर खुशी हो रही है', और आर माधवन को भी टैग किया।

PunjabKesari

इस फोटो में कंगना ने ब्लू और व्हाइट रंग का प्रिंटेड सूट पहना हुआ है, जबकि आर माधवन मरून जैकेट में नजर आ रहे हैं। दोनों की यह तस्वीर ऊटी के एक कैफे की है, जहां वे अपनी टीम के साथ बैठे हैं।

कंगना रनौत को हाल ही में फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। वहीं, आर माधवन की हालिया फिल्म 'शैतान' थी, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आए थे।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!