सेलिब्रिटी मास्टरशेफ:'ये कच्चा है,खाएंगे तो बीमार पड़ जाएंगे'  जज ने इस होम कुक की डिश को खाने से किया इंकार

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Feb, 2025 02:04 PM

celebrity chef judge ranveer farah refuse eat this contestant dish

कुकिंग रियालिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ चर्चा में बना हुआ है।  मेकर्स आने वाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। इस शो में मशहूर हस्तियां अपना कुकिंग स्किल दिखा रही हैं और जजों को इंप्रेस करने के लिए एक से बढ़कर एक...

मुंबई: कुकिंग रियालिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ चर्चा में बना हुआ है।  मेकर्स आने वाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। इस शो में मशहूर हस्तियां अपना कुकिंग स्किल दिखा रही हैं और जजों को इंप्रेस करने के लिए एक से बढ़कर एक डिश बना कर किचन में मुकाबला कर रही हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में सभी होम कुक ने अपनों से जुड़ी यादों को ध्यान में रखकर खाना बनाया।

PunjabKesari

 

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब का फेवरेट आचारी मटन बनाया। वहीं तेजस्वी प्रकाश ने अपने पिता की फेवरेट डिश को फ्यूजन दिया। चंदन प्रभाकर की डिश सबसे ज्यादा पसंद की गई। इस एपिसोड की हाईलाइट थी और चंदन को इसके लिए एक एडवांटेज भी मिला।

PunjabKesari

हालांकि, कई होम कुक ऐसे थे जिनकी डिशेज को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले। एक होम कुक की डिश को को जजेस ने चखा तक नहीं। जी हां, उषा नाडकर्णी  ने  शो में फ्राइड चिकन बनाया था लेकिन उनका चिकन कच्चा था। ऐसे में जजेस ने डिश को चखा तक नहीं। रणबीर बरार ने कहा -'ये चिकन कच्चा है और अगर हमने ये खाया तो हम बीमार पड़ जाएंगे इसीलिए ये हम नहीं खा सकते हैं।'

PunjabKesari

अपने डिफेंस में उषा नाडकर्णी ने कहा उन्होंने चाकू से चेक किया था तो फराह खान ने कहाजब जज आते हैं तो ताई उनकी सुननी चाहिए। इसपर  उषा नाडकर्णी ने कहा-'मुझे बोलना चाहिए था ना।' इस पर फराह ने कहा- 'आप कभी कभी सुनते नहीं हो' तो फिर उषा नाडकर्णी ने सॉरी भी बोला। इसके अलावा शो में अभिजीत की डिश भी थोड़ी कच्ची थी।अर्चना गौतम का केक भी बहुत ड्राई था। निक्की तंबोली को भी अपनी डिश के लिए अच्छे रिव्यू नहीं मिले।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!