Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jan, 2025 03:57 PM
फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज के साथ ही अल्लू अर्जुन की मुसीबतें काफी बढ़ गई थीं। भगदड़ मामले में एक्टर की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं। वहीं, अब फिल्म के निर्देशक सुकुमार भी बड़ी मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं।आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार, 22...
मुंबई. फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज के साथ ही अल्लू अर्जुन की मुसीबतें काफी बढ़ गई थीं। भगदड़ मामले में एक्टर की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं। वहीं, अब फिल्म के निर्देशक सुकुमार भी बड़ी मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं।आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार, 22 जनवरी को हैदराबाद में निर्देशक के घर और कार्यालय पर छापा मारा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हुई और कई घंटों तक जारी रही। कथित तौर पर सुकुमार हैदराबाद हवाई अड्डे पर थे, जब आयकर अधिकारियों द्वारा उन्हें उनके आवास पर वापस ले जाकर छापेमारी की। हालांकि, अभी तक उनके घर रेड पड़ने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
बता दें, इससे एक दिन पहले फिल्म निर्माता दिल राजू के घर भी आयकर विभाग की रेड पड़ी थी। विभाग ने मंगलवार को राजू के जुबली हिल्स और बंजारा हिल्स स्थित कार्यालयों और आवासों समेत कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी।