Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jan, 2025 11:45 AM
साउथ के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर और फिल्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन (FDC) के चेयरमैन दिल राजू इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। दिल राजू के घर इनकम टैक्स विभाग ने रेड मारी है। दिल राजू हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़...
मुंबई. साउथ के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर और फिल्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन (FDC) के चेयरमैन दिल राजू इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। दिल राजू के घर इनकम टैक्स विभाग ने रेड मारी है। दिल राजू हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के कारण सुर्खियों में आए थे। उन्होंने इस विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अब दिल राजू के ऑफिस और घर समेत हैदराबाद में आईटी ने छापे मारे हैं, जिसके बाद वह फिर खबरों में आ गए हैं।
इनकम टैक्स विभाग ने दिल राजू के ऑफिस और घर समेत हैदराबाद में कुल 8 जगहों पर छापेमारी की है, जिसने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। हालांकि इस बारे में फिलहाल अधिकारियों और दिल राजू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दिल राजू कौन हैं?
दिल राजू का असली नाम वेलमकुचा वेंकट रमना रेड्डी है। वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'गेम चेंजर' को प्रोड्यूस किया था, जिसमें कियारा आडवाणी और राम चरण मुख्य भूमिका में थे।
इसके अलावा दिल राजू की 'महर्षि', 'जानू', 'वी', 'वकील साहब', 'वारिसु', 'थैंक यू', 'जोश', 'परुगु' और 'द फैमिली स्टार' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।