Edited By suman prajapati, Updated: 12 Feb, 2025 01:51 PM
![poonam pandey got trolled for defending ranveer allahabadia](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_50_438526028yhds-ll.jpg)
अश्लील टिप्पणी मामले में जहां रणवीर इलाहाबादिया बुरी तरह विवादों में घिरे हुए हैं, जमकर उनका विरोध हो रहा है, वहीं कई सेलिब्रेटी उनका सपोर्ट करते दिख रहे हैं। हाल ही में राखी सावंत और उर्फी जावेद रणवीर का समर्थन करती नजर आई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस...
मुंबई. अश्लील टिप्पणी मामले में जहां रणवीर इलाहाबादिया बुरी तरह विवादों में घिरे हुए हैं, जमकर उनका विरोध हो रहा है, वहीं कई सेलिब्रेटी उनका सपोर्ट करते दिख रहे हैं। हाल ही में राखी सावंत और उर्फी जावेद रणवीर का समर्थन करती नजर आई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस पूनम पांडे भी यूट्यूबर रणवीर के समर्थन में सामने आई हैं। उन्होंने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर रणवीर को माफ कर देने की बात कही है।
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आलोचना झेल रहे रणवीर इलाहाबादिया को सपोर्ट करते हुए पूनम ने पोस्ट किया और लोगों से ट्रोलिंग बंद करने के लिए कहा। पूनम ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''रणवीर के बारे में बहुत कुछ पढ़ रही हूं... बस करो यार, गलती हो गई उससे... बच्चे की जान लोगे? माफ कर दो यार।"
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_48_114369052poonam.jpg)
बता दें कि पूनम पांडे भी समय रैना के शो के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट आ चुकी हैं।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_06_319172127poonam-ll.jpg)
पूनम के इस पोस्ट के बाद यूजर्स उन्हें भी जमकर ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “तुम भी गई थी इंडियाज गॉट लेटेंट में तुम्हें भी समन आयेगा।” दूसरे ने लिखा, “तुम खुद ही वैसी ही हो, तुम तो बात ही मत करो इस चीज के बारे में।” एक और यूजर ने लिखा, “वाह डिफेंड भी देखो तो कौन कर रहा है अब क्या ही बोलूं मैं देवी को अपनी ही जुबान खराब होगी…।” इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की । इसके बाद पूरे देश में उनका विरोध होने लगा। हालांकि, इस विवाद को लेकर इलाहाबादिया माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रहा।