Edited By suman prajapati, Updated: 13 Jul, 2024 09:53 PM
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी संग शादी के बाद राधिका मर्चेंट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 12 जुलाई को शादी में अंबानी की बहू के करोड़पतियों वाले लुक ने सबको चौका दिया। वहीं, आज अनंत-राधिका का शुभ आशीर्वाद सेरेमनी...
बॉलीवुड तड़का टीम. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी संग शादी के बाद राधिका मर्चेंट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 12 जुलाई को शादी में अंबानी की बहू के करोड़पतियों वाले लुक ने सबको चौका दिया। वहीं, आज अनंत-राधिका का शुभ आशीर्वाद सेरेमनी मनाई जा रही है, जहां एक बार फिर अंबानी की बहू अपने लुक से सबका दिल जीतती नजर आ रही हैं।
शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अनंत अंबानी की वाइफ ने अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइनर रियल गोल्ड जरदोजी से जड़ा गुलाबी रंग का लहंगा पहना, जिसमें मूर्तिकार जयश्री बर्मन की पेंटिंग बनी थी, जो उनके लुक को सबसे यूनिक बना रही थी।
जयश्री की पेंटिंग में जान डालने के लिए राधिका मर्चेंट के लहंगे के 12 पैनल एक स्पेशल इतालवी कैनवास पर हाथ से पेंट किये गए हैं। जयश्री के सर्वोत्कृष्ट पौराणिक सौंदर्य की विशेषता वाले इस ड्रेस में अनंत और राधिका के मिलन को डीप मीनिंगफुल फोटोज से दर्शाया गया है। हैप्पी कपल को रिप्रेंज करने वाली इंसान की छवि एक दिव्य आभा बिखेरती हैं जो उनकी मानवता में दिव्यता का सम्मान करती है। जीव-जंतु अनंत के जानवरों, खासकर हाथियों के प्रति प्यार को दर्शाते हैं जिन्हें शुभ और सुंदर माना जाता है।
इस लहंगे के साथ राधिका मर्चेंट ने ग्रीन और सिल्वर कलर की ज्वेलरी पहनी। मिनिमल मेकअप, हाथों में कंगन और लो पोनी से लुक को कंप्लीट करती मिसेज अंबानी की खूबसूरती से नजरें हटतीं। फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है और वे जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।