'शुभ आशीर्वाद रस्म' से सामने आया मुकेश अंबानी की बहू का करोड़पति वाला लुक, रियल गोल्ड जरदोजी लहंगे में छाईं राधिका मर्चेंट

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Jul, 2024 09:53 PM

mukesh ambani bahu radhika wore real gold zardosi lehenga in shubh ashirwad rasm

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी संग शादी के बाद राधिका मर्चेंट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 12 जुलाई को शादी में अंबानी की बहू के करोड़पतियों वाले लुक ने सबको चौका दिया। वहीं, आज अनंत-राधिका का शुभ आशीर्वाद सेरेमनी...

बॉलीवुड तड़का टीम. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी संग शादी के बाद राधिका मर्चेंट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 12 जुलाई को शादी में अंबानी की बहू के करोड़पतियों वाले लुक ने सबको चौका दिया। वहीं, आज अनंत-राधिका का शुभ आशीर्वाद सेरेमनी मनाई जा रही है, जहां एक बार फिर अंबानी की बहू अपने लुक से सबका दिल जीतती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari
शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अनंत अंबानी की वाइफ ने अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइनर रियल गोल्ड जरदोजी से जड़ा गुलाबी रंग का लहंगा पहना, जिसमें मूर्तिकार जयश्री बर्मन की पेंटिंग बनी थी, जो उनके लुक को सबसे यूनिक बना रही थी।

PunjabKesari

 

जयश्री की पेंटिंग में जान डालने के लिए राधिका मर्चेंट के लहंगे के 12 पैनल एक स्पेशल इतालवी कैनवास पर हाथ से पेंट किये गए हैं। जयश्री के सर्वोत्कृष्ट पौराणिक सौंदर्य की विशेषता वाले इस ड्रेस में अनंत और राधिका के मिलन को डीप मीनिंगफुल फोटोज से दर्शाया गया है। हैप्पी कपल को रिप्रेंज करने वाली इंसान की छवि एक दिव्य आभा बिखेरती हैं जो उनकी मानवता में दिव्यता का सम्मान करती है। जीव-जंतु अनंत के जानवरों, खासकर हाथियों के प्रति प्यार को दर्शाते हैं जिन्हें शुभ और सुंदर माना जाता है।

PunjabKesari


इस लहंगे के साथ राधिका मर्चेंट ने ग्रीन और सिल्वर कलर की ज्वेलरी पहनी। मिनिमल मेकअप, हाथों में कंगन और लो पोनी से लुक को कंप्लीट करती मिसेज अंबानी की खूबसूरती से नजरें हटतीं। फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है और वे जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!