सगाई के तीन साल बाद मोनिका गिल ने मंगेतर गुरशॉन संग अलग की राहें, इंस्टा से डिलीट की तस्वीरें!

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Mar, 2022 12:23 PM

monica gill part ways from fiance gurshawn sahota

जब भी हम पाॅलीवुड कपल्स की बात करें तो हर किसी के जहन में एक्ट्रेस मोनिका गिल और गुरशॉन सहोता का नाम सबसे पहले आता है। मोनिका गिल और गुरशॉन सहोता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर करता रहता है। लेकिन अब इस कपल को लेकर एक ऐसी खबर...

मुंबई: जब भी हम पाॅलीवुड कपल्स की बात करें तो हर किसी के जहन में एक्ट्रेस मोनिका गिल और गुरशॉन सहोता का नाम सबसे पहले आता है। मोनिका गिल और गुरशॉन सहोता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर करता रहता है। लेकिन अब इस कपल को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। मोनिका गिल और उनके मंगेतर गुरशॉन सहोता की राहें अब अलग हो गई हैं।

PunjabKesari

जी हां, आपने ठीक पढ़ा मोनिका गिल और गुरशॉन सहोता अलग हो गए हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए  मोनिका गिल के एक करीबी सूत्र ने कहा कि दोनों की सगाई हो चुकी थी और शादी की योजना भी बना रहे थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से वे अलग हो गए हैं।

PunjabKesari

एक न्यूज चैनल से बात करें तो सूत्र ने कहा-'मोनिका और गुरशॉन के रास्ते अलग हो गए हैं। उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी है, और अब कुछ महीने हो गए हैं। हालांकि दोनों चुप रहे हैं, दोनों में से कोई भी इस बारे में ज्यादा बात करने में सहज नहीं है।'

PunjabKesari

सूत्र ने कहा- 'मोनिका ने अपनी और गुरशॉन की सभी तस्वीरें हटा दी हैं और गुरशॉन ने अपने इंस्टाग्राम पेज को पूरी तरह से हटा दिया है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Monica Gill (@monica_gill1)

 

मोनिका गिल ने साल 2019 में मई में गुरशॉन सहोता संग साई की थी। प्रोफैशनल लाइफ की बात करें तो मोनिका गिल पंजाबी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं।

PunjabKesari

 मोनिका ने एमी विर्क के साथ  'सत श्री अकाल' दिलजीत दोसांझ संग  'सरदारजी 2' और 'अंबरसरिया', 'कप्तान' में गिप्पी ग्रेवाल के साथ काम किया है। उन्होंने पाॅलीवुड ही नहीं बल्कि बाॅलीवुड में भी काम किया हैं। वह कपिल शर्मा की 'फिरंगी' और निर्देशक जेपी दत्ता की 'पलटन'  में नजर आ चुकी हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!