Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Aug, 2025 03:17 PM

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मंगेतर जॉर्जिना रोड्रिग्ज़ अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जॉर्जिना रोड्रिग्ज़ ने अपने ग्लैमरस बीच फ़ोटोज़ से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया। इन तस्वीरों में हसीना अपनी चमकदार डायमंड्स फ़्लॉन्ट कर...
लंदन: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मंगेतर जॉर्जिना रोड्रिग्ज़ अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जॉर्जिना रोड्रिग्ज़ ने अपने ग्लैमरस बीच फ़ोटोज़ से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया। इन तस्वीरों में हसीना अपनी चमकदार डायमंड्स फ़्लॉन्ट कर रही हैं।
31 की अर्जेंटीना-स्पेनिश मॉडल ने सफेद रंग के स्किम्पी एलो सेट में पोज़ दिया जिसमें शॉर्ट्स और ब्रा शामिल थे।क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मंगेतर जॉर्जिना ने रेड सी के किनारे ढलते सूरज के सामने कातिलाना अंदाज में पोज दिए।

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 11 अगस्त को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज के साथ सगाई कर ली है। 31 साल की जॉर्जिना ने अपने हाथ में एक बड़ी हीरे की अंगूठी के साथ तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर में वे रोनाल्डो का हाथ थामे हुए हैं।

3.7 मिलियन पाउंड की है संभावित कीमत
पिपल मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिना ने जो डायमंड रिंग पहनी है वह लगभग 37 कैरेट की है। इस कैरेट की मार्केट वैल्यू की बात करें तो यह करीब 3.7 मिलियन पाउंड की है जो भारतीय करेंसी में 43 करोड़ से भी ज्यादा है। हालांकि, अलग-अलग रिपोर्ट इसकी कीमत भी अलग बता रहे हैं, लेकिन डायमंड रिंग दिखने जितना खूबसूरत है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी कीमत करोड़ों में ही होगी।

जॉर्जिना ने जो डायमंड रिंग पहनी हैं वह ओवल-कट हीरा है। यह 15 से 20 कैरेट के बीच का माना जा रहा है और इसकी कीमत 1.5 मिलियन पाउंड के करीब यानी लगभग 15 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं ज्वेलरी की शौकीन और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर जूलिया चाफे का अनुमान है कि अंगूठी लगभग 35 कैरेट की है और इसकी कीमत 2.2 मिलियन पाउंड यानी लगभग 22 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

यह सेलिब्रिटी जोड़ा पिछले नौ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन रोनाल्डो शादी से हिचकिचाते रहे। दोनों की मुलाकात साल 2016 में हुई थी जब जॉर्जिना स्पेन में एक स्टोर में काम कर रही थीं।रोनाल्डो और जॉर्जिना के शादी से पहले दो बच्चे भी हैं। रोनाल्डो के कुल 5 बच्चे हैं। उनके तीन बच्चे सरोगेसी हुए हैं।