Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2025 06:05 PM

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अदिति शर्मा और उनके पति अभिनीत कौशिक को लेकर शॉकिंग खबर साने आई है। कहा जा रहा है कि अदिति अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं। यह कपल पिछले साल 12 नवंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधा था, लेकिन अभी उनकी शादी को नौ महीने...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अदिति शर्मा और उनके पति अभिनीत कौशिक को लेकर शॉकिंग खबर साने आई है। कहा जा रहा है कि अदिति अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं। यह कपल पिछले साल 12 नवंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधा था, लेकिन अभी उनकी शादी को नौ महीने भी पूरे नहीं हुए हैं कि ऐसी खबरें सामने आने लगी हैं।
अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक ने शादी को लंबे समय तक छुपाए रखा। अभिनीत के मुताबिक, अदिति ने खुद अपने करियर के कारण इस शादी को सार्वजनिक न करने की सलाह दी थी। दोनों की शादी एक सादे समारोह में हुई थी। अभिनीत ने बताया कि अदिति पिछले डेढ़ साल से उनसे शादी करने का दबाव बना रही थीं, जबकि वे शुरुआत में इसके लिए राजी नहीं थे। आखिरकार, उन्होंने शादी को स्वीकार कर लिया।

अदिति ने शादी को छुपाने का कारण यह बताया कि इंडस्ट्री में शादी को अक्सर एक टैबू माना जाता है, इसलिए उन्होंने इसे जाहिर नहीं किया। वहीं, कानूनी सलाहकार राकेश शेट्टी ने भी उनकी शादी की पुष्टि की और फोटोज़ शेयर कीं। यह भी सामने आया कि शादी से पहले दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे।
तलाक और आरोप-प्रत्यारोप
अभिनीत कौशिक ने अदिति शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि अदिति का अपने सीरियल ‘अपोलेना – सपनों की ऊंची उड़ान’ के को-एक्टर समर्थ गुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है। इसी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। यह मामला जब और गंभीर हुआ, तो अदिति के पिता ने गुस्से में अभिनीत को थप्पड़ भी मारा।
अभिनीत और उनकी लीगल टीम ने यह भी बताया कि अदिति ने तलाक के साथ अलीमनी में 25 लाख रुपए की मांग की है। इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।
फैंस के लिए बड़ा झटका
इस खबर ने अदिति और अभिनीत के फैंस को चौंका दिया है क्योंकि उनकी शादी अभी हाल ही में हुई थी। दोनों के बीच तलाक और आरोपों की यह कहानी टीवी इंडस्ट्री में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।