Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Aug, 2025 04:05 PM

संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा महरा एक बार फिर चर्चा में हैं। खबर है कि शेखा माहरा ने मोरक्कन-अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है।
लंदन: संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा महरा एक बार फिर चर्चा में हैं। खबर है कि शेखा माहरा ने मोरक्कन-अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई कर ली है।
मोंटाना के एक प्रतिनिधि ने TMZ को बताया कि जोड़े ने इसी साल जून में पेरिस फैशन वीक के दौरान अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दिया।

इस साल की शुरुआत में उनका रोमांस पहली बार सार्वजनिक हुआ था जब कपल पेरिस में एक फैशन इवेंट्स के दौरान हाथ में हाथ डाले दिखाई दिया।

31 वर्षीय माहरा और 40 वर्षीय रैपर की मुलाकात 2024 के अंत में हुई थी, जब राजुकमारी ने मोंटाना को दुबई का दौरा कराया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।

इंस्टाग्राम पर दिया था पति को तलाक
शेखा माहरा ने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक दे दिया था। दोनों ने मई 2023 में शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है। शेखा माहरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए तलाक की घोषणा की थी जो खूब सुर्खियां बना था।

दुबई की राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'डियर हसबैंड, चूंकि आप अपने दूसरे साथियों के साथ बिजी हैं, इसलिए मैं अपने तलाक की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना। आपकी पूर्व पत्नी।'