Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jan, 2025 10:01 AM
आशा भोसले की पोती जनाई भोसले इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों से ही जनाई भोसले का नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ जुड़ रहा है। दरअसल, जनाई ने अपने 23वें जन्मदिन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। फैंस...
मुंबई: आशा भोसले की पोती जनाई भोसले इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों से ही जनाई भोसले का नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ जुड़ रहा है। दरअसल, जनाई ने अपने 23वें जन्मदिन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
फैंस को हैरानी की बात यह लगी कि इन तस्वीरों में से एक में सिराज भी उनके साथ थे। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देखकर हंस रहे थे। कुछ ही देर में यह फोटो इंटरनेट पर वायरल होने लगी और दर्शक अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इससे पहले कि ये अफवाहें किसी परेशानी का कारण बनतीं जनाई ने सिराज के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट किया और उनके साथ इंस्टाग्राम पर उसी पोस्ट (जिसमें दोनों हंस रहे थे) को स्टोरी पर लगाकर लिखा, 'मेरे प्यारे भाई'।
वहीं मोहम्मद सिराज ने जनाई के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट किया और उनके साथ इंस्टाग्राम पर उसी पोस्ट (जिसमें दोनों हंस रहे थे) को स्टोरी पर लगाकर लिखा-"मेरी बहन के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।"
जनाई, एक युवा सिंगर हैं जो अपनी सुरीली आवाज के लिए जानी जाती हैं। जनाई को अक्सर अपनी दादी आशा भोसले के साथ स्पाॅट किया जाता है।