Edited By suman prajapati, Updated: 13 Nov, 2024 10:23 AM
दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी, जिसके बाद वो खूब चर्चा में आए थे और एक्टर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी भी बढ़ा दी गई थी। वहीं एक बार फिर मिथुन दा खबरों में हैं।...
मुंबई. दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी, जिसके बाद वो खूब चर्चा में आए थे और एक्टर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी भी बढ़ा दी गई थी। वहीं एक बार फिर मिथुन दा खबरों में हैं। दरअसल, बीजेपी के लिए प्रचार में जुटे मिथुन चक्रवर्ती का भीड़ में पर्स चोरी हो गया। इस पर बीजेपी नेताओं ने एक्टर का पर्स लौटाने की गुजारिश की है। यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर खूब रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती बीते मंगलवार धनबाद में बीजेपी उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के सपोर्ट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ी थी। इसी बीच रैली के दौरान किसी ने एक्टर का पर्स मार लिया। जब मिथुन ने इस बात की जानकारी BJP नेताओं को दी, तो उन्होंने लोगों से एक्टर का पर्स लौटाने का गुजारिश की। हालांकि, इसके बावजूद भी मिथुन दा को उनका पर्स नहीं मिला। ऐसे में एक्टर जल्द ही कार्यक्रम खत्म कर वापस चले गए।
बताते चलें, मिथुन चक्रवर्ती को पिछले दिनों दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस पर एक्टर खुशी से फूले नहीं समाए थे और फैंस के साथ अपनी खुशी भी जाहिर करते नजर आए थे।