माही विज ने शेयर किया बीमार पिता की सेवा करते का वीडियो,लोग बोले- 'ये फर्ज है पब्लिसिटी मत करो'

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Sep, 2024 01:42 PM

mahhi vij faces criticism after sharing a video of caring for her ailing father

एक्टर जय भानुशाली की एक्ट्रेस पत्नी माही विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बेटी तारा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली माही  अक्सर यूजर्स के निशाने पर भी रहती हैं। कभी अपनी बेटी तारा से डांस...

मुंबई: एक्टर जय भानुशाली की एक्ट्रेस पत्नी माही विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बेटी तारा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली माही  अक्सर यूजर्स के निशाने पर भी रहती हैं। कभी अपनी बेटी तारा से डांस कराने और मेकअप के लिए तो कभी गोद लिए हुए बच्चों के कारण।

PunjabKesari

 

अब एक बार फिर वह यूजर्स के निशाने पर हैं। इस बार माही अपने पिता का वीडियो शेयर करनी की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुईं। दरअसल, शेयर किए वीडियो में माही अपने पिता को नहलाती, उनके नाखून काटती और उनकी सेवा करती दिख रही हैं।

 

PunjabKesari

उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरे जीवन के ये 10 दिन सबसे कठिन रहे हैं। मेरे पिता जो मेरे पिलर (स्तंभ) हैं, मेरे हर काम को करते हैं, ताकि मैं सहज रह सकूं। आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं उन्हें पहले की तरह चलते हुए देखने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि आधा ट्रीटमेंट तो तब हो जातो है, जब वे अपने बच्चों को देखते हैं, एक नर्स वो नहीं कर सकती, जो आप कर सकते हैं या मदद कर सकते हैं। मुझे अपने पिता के लिए उनकी सेवा करने पर गर्व महसूस होता है और उम्मीद है कि एक महीने में वह पहले जैसे हो जाएंगे।'

PunjabKesari

 

 

बस फिर क्या था लोगों ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया। लोगों का कहना है कि मां-बाप की सेवा करना फर्ज होता है, इसे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है! एक यूजर ने लिखा- 'कुछ चीजें निजी ही रहनी चाहिए। उनकी गरिमा का क्या? क्या आपने इसके लिए उनसे इजाजत ली?' दूसरे ने कमेंट किया-'हम सभी करते हैं, लेकिन तुमने रेकॉर्ड क्यों किया?' एक और लिखते हैं, 'मां बाप की सेवा करना फर्ज है, जिसे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है।' एक और यूजर ने नसीहत दी कि अगर आप अपनी फैमिली के लिए कुछ करते हैं तो उसे पोस्ट करने की जरूरत नहीं है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)

वहीं माही विज ने अपने पोस्ट में ऐसे कॉमेंट्स करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। वो लिखती हैं- 'उन सभी के लिए, मेरे पिता ही थे जो चाहते थे कि मैं यह पोस्ट उन बेवकूफों के लिए करूं, जो माता-पिता को छोड़ देते हैं... उन सभी के लिए जो नकारात्मक टिप्पणियां लिखते हैं... भगवान आपका भला करे, आप जो कुछ भी देखते हैं, उसमें आपको कुछ पॉजिटिविटी मिले।'


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!