दीपिका अब ठीक हो रही तो शोएब को हुई ये बीमारी, खुलासा कर बोले- 'इससे ही पापा को हैमरेज हुआ था'

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2025 02:33 PM

dipika kakar is recovering now and shoaib ibrahim has this disease

टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में उनकी लिवर ट्यूमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज अब भी जारी है। इसी बीच उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक यूट्यूब व्लॉग के माध्यम से बताया कि वह...

मुंबई. टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में उनकी लिवर ट्यूमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज अब भी जारी है। इसी बीच उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक यूट्यूब व्लॉग के माध्यम से बताया कि वह खुद भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

 


शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया जिसमें वह दीपिका के साथ कार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे दीपिका के एक फोटोशूट के लिए जा रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी बीपी (ब्लड प्रेशर) की समस्या के बारे में भी बात की।

 

एक्टर कहते हैं- 'पिछले 8-10 दिनों से नहीं, बल्कि एक डेढ़ महीने से थोड़ा-सा मुझे बीपी का इशू चल रहा है। पहले ऐसा लगता है ना कि चलो ठीक है थोड़ा अभी माहौल ऐसा है, वक्त ऐसा है जब ये (दीपिका) हॉस्पिटल में थी, तो कभी-कभी ऊपर-नीचे चीजें होती रहती हैं, लेकिन फिर 8-10 दिन से थोड़ा-सा ज्यादा हो गया था और ऐसा होता है ना कि अचानक से आपका सर हल्का सा घूमता है। आप उठ रहे हो, बैठ रहे हो, यहां वहां देख रहे हो तो आपका हल्का सा सर चकराता है कुछ सेकंड के लिए, एक सेकंड भी नहीं बोलेंगे उसको।'

 


शोएब ने कहा- 'मैंने हमारे जो डॉक्टर हैं डॉक्टर तुषार शाह, वो सब उनको दिखाया। उन्होंने सारे टेस्ट बोले, फुल बॉडी चेकअप, सारे ब्लड टेस्ट, फिर किडनी फंक्शन। लिवर फंक्शन टू डी, स्ट्रेस टेस्ट। एक आधा हफ्ते ये पूरा सब चलता रहा लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह बाकी सब ठीक है, लेकिन बीपी की दवा जो है वो डॉक्टर ने शुरू कर दी है और कोई भी चीज है पहले से कर लेते हैं क्योंकि पापा को भी बीपी है मम्मी को भी बीपी है।'

 


शोएब आगे कहते हैं-  'कभी-कभी चीजें हेरिडिटरी भी होती हैं। स्ट्रेस वगैरह एक वो एक अलग चीज है, लेकिन कभी-कभी ये सब सबरिडिटरी भी होता है, अम्मी को भी है, पापा को भी है और पापा को बीपी की वजह से ही 2013 में सबसे पहला जो उनको हैमरेज हुआ था उसी वजह से हुआ था। क्योंकि उन्होंने उस चीज की लापरवाही की थी। उनको डॉक्टर ने बताया था कि आपको बीपी है। आपको टैबलेट शुरू करनी चाहिए, तो उन्होंने नहीं किया था। तो वो एक होता है ना कि मन में वो डर हो जाता है कि नहीं यार, अभी कोई चीज है, कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।'

दीपिका कक्कड़ ने दी खास सलाह
शोएब फिर कहते हैं- 'एक छोटी सी टैबलेट है, लेने में कुछ नहीं होता। कभी उसमें ईगो नहीं लाना चाहिए। जैसे बहुत से लोग होते हैं कि नहीं नहीं हम अभी आदत नहीं डालेंगे दवाई की। ऐसा नहीं करना चाहिए।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!