फोन नहीं उठाया तो ब्लास्ट कर कान खोल दिए... लॉरेंस गैंग ने ली चंडीगढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी, रैपर बादशाह को दी धमकी

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Nov, 2024 06:09 PM

lawrence bishnoi takes responsibility of badshah chandigarh club blast

: सोमवार की देर रात पंजाबी रैपर बादशाह के चंडीगढ़ वाले रेस्टोरेंट और एक अन्य नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ। अब इस  ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है लेकिन उसका नेटवर्क उसके पूरे काले धंधों को...


मुंबई: सोमवार की देर रात पंजाबी रैपर बादशाह के चंडीगढ़ वाले रेस्टोरेंट और एक अन्य नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ। अब इस  ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है लेकिन उसका नेटवर्क उसके पूरे काले धंधों को संभालता है।चलिए बताते हैं बादशाह के क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट का क्या अपडेट है..

PunjabKesari

फेसबुक का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। ये पोस्ट 'GoldyBrar Brar' की फेसबुक ID से किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही चंडीगढ़ नाइट क्लब में धमाका करवाया था हालांकि अभी इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है न ही बादशाह की ओर से कोई रिएक्शन आया है।

PunjabKesari

 

इस पोस्ट में लिखा- 'सभी को सत श्री अकाल जी. सोमवार की रोत दो ब्लास्ट हुए।मैं इसकी जिम्मेवारी (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप , गोल्डी बरार और रोहित गोंदारा) लेता हूं। 1. रेस्टोरेंट का नाम Seleville Restaurant है जिसका मालिक रैपर बादशाह है। दूसरा का नाम De Orra क्लब है जो कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में है। इन दोनों को प्रोटेक्शन मनी के लिए था लेकिन लगता है कि उन्होंने हमारे कॉल की घंटी नहीं सुनी इसलिए हमने इनके कान खोलने के लिए धमाका करवाया है। ये हमारे कॉल इग्नोर कर रहे थे। समझ जाओ। #वरिंद्र चरण, #रणदीप मलिक # लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप.'

PunjabKesari


चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के दो नाइट क्लब में 25 नवंबर 2024 को करीब साढ़े तीन बजे विस्फोट फेंके गए। सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ कि किस तरह संधिग्धों ने देसी बम क्लब की ओर फेंके और धमाका हुआ। इस घटना में रेस्टोरेंट के दरवाजे और खिड़कियों के कांच आदि टूट गए।  शुक्र इस बात का था कोई घायल नहीं हुआ।

 सलमान खान को भी इस गिरोह से लगातार धमकियां मिलती रही हैं। .

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!