Edited By Punjab Kesari, Updated: 15 Feb, 2018 10:15 AM

प्रोड्यूसर एकता कपूर जल्द ही प्रेम कहानी ''लैला मजनू'' पर फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसे इम्तियाज अली प्रस्तुत करेंगे। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर एकता ने ट्विटर पर अली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कहा कि वो इस कहानी पर फिल्म बनाने को लेकर...
मुंबई: प्रोड्यूसर एकता कपूर जल्द ही प्रेम कहानी 'लैला मजनू' पर फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसे इम्तियाज अली प्रस्तुत करेंगे। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर एकता ने ट्विटर पर अली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कहा कि वो इस कहानी पर फिल्म बनाने को लेकर उत्साहित हैं जो 4 मई को रिलीज होगी। उन्होंने कहा, "शानदार कथाकार इम्तियाज अली के साथ ऐतिहासिक प्रेम कहानी 'लैला मजनू' बनाने को लेकर उत्साहित हूं। बालाजी मोशन पिक्चर्स। इम्तियाज अली की लैला मजनू। चार मई को लैला मजनू।"
फिल्म का निर्देशन सजिद अली करेंगे। उन्होंने कहा, "एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी को नए अंदाज में पेश करने के लिए इम्तियाज अली के साथ जुड़ने पर गर्व।" फिल्म में मुख्य किरदारों के लिए किन्हें साइन किया जाएगा इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है।