Edited By suman prajapati, Updated: 07 Oct, 2024 11:30 AM
एक्ट्रेस कृति सेनन अपने लुक्स से लाइमलाइट में रहना अच्छे से जानती हैं। वेस्टर्न लुक हो या देसी वो हर लुक में कमाल लगती हैं। इन सब के बीच कृति ने हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के नए स्टोर लॉन्च पर शिरकत की, जहां वह रेड कलर की सीक्वेंस...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कृति सेनन अपने लुक्स से लाइमलाइट में रहना अच्छे से जानती हैं। वेस्टर्न लुक हो या देसी वो हर लुक में कमाल लगती हैं। इन सब के बीच कृति ने हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के नए स्टोर लॉन्च पर शिरकत की, जहां वह रेड कलर की सीक्वेंस साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। इस दौरान वो अपने लुक से सबका ध्यान अपने ओर खींचती दिखीं। एक्ट्रेस की ये स्टनिंग तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेड सीक्वेंस साड़ी में कृति कहर ढा रही हैं।
इस लुक उन्होंने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है।
साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग एक्सेसरीज़ पेयर की है। ओवरऑल लुक में कृति की ब्यूटी देखते ही बन रही है।
मनीष मल्होत्रा के स्टोर लॉन्च पर कृति सेनन के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। इनमें से शिल्पा शेट्टी, रेखा जैसी हसीनाएं भी अपने लुक से सबका दिल जीतती दिखीं।