Pics: बिग बॉस पार्टी में कश्मीरा शाह ने पति कृष्णा संग सरेआप किया Lip Lock, देखते रह गए लोग

Edited By kahkasha, Updated: 25 Feb, 2023 01:10 PM

kashmira shah did lip lock with husband krishna in bigg boss party

यह पार्टी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के लिए रखी गई थी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है। इस सीजन को ट्रॉफी को रैपर एमसी स्टेन नें अपने नाम किया। वहीं अब, बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट के लिए पार्टी रखी गई थी। जहां एमसी स्टेन, प्रियंका, अर्चना से लेकर सभी कंटेस्टेंट ने शिरकत की। इसी पार्टी में कृष्णा अभिषेक और कशमीरा की एक हरकत ने सभी ध्यान खींचा। 

 

कश्मीरा ने पब्लिकली किया पति कृष्षा को किस 
बिग बॉस की पार्टी में कृष्णा अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कशमीरा के साथ पहुंचे थें। पार्टी से निकलते वक्त कश्मीरा इतनी रोमांटिक हो गई किं, उन्होंने तो कृष्णा को गाल पर किस किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने पति कृष्णा के साथ लिप लॉक कर लिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

इस दौरान कश्मीरा ने पैपराजी को जम कर पोज भी दिए। साथ ही कश्मीरा ने बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी संग भी फोटो क्लीक कराई। 

बता दें कि, कश्मीरा बिग बॉस 16 के तुरंत बाद आने वाला कॉमेडी चैट शो बिग बज में नजर आईं थी। इस शो में बिग बॉस 16 से इविक्ट हुए कंटेस्टेंट्स को बुलाया जाता था, और उन्हें रोस्ट किया जाता था। इस शो को कृष्णा होस्ट कर रहे थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!