Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 03:34 PM

इंडियन फैमिली में नोकझोंक में भी ढेर सारा प्यार।कभी डांट, कभी हंसी और बीच-बीच में ऐसे पल जो सीधा दिल में घर कर जाते हैं।ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने छोटे भाई को डांटने पर पिता से...
मुंबई: इंडियन फैमिली में नोकझोंक में भी ढेर सारा प्यार।कभी डांट, कभी हंसी और बीच-बीच में ऐसे पल जो सीधा दिल में घर कर जाते हैं।ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने छोटे भाई को डांटने पर पिता से भिड़ जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता अपने बेटे को मिट्टी खाने पर डांटते हैं।
वह सख्त लहजे में पूछते हैं, क्यों खाई थी मिट्टी? इस पर बच्चा चुपचाप खड़ा रहता है लेकिन तभी उसकी बड़ी बहन सामने आती है और पिता की डांट का जवाब उसी अंदाज़ में देती है। वो गुस्से में कहती है- ज़्यादा नहीं हो रहा है आपका जो मेरे भाई को डांट रहे हो आप...जैसे ही पिता दोबारा डांटने की कोशिश करते हैं, वह तुरंत कहती है, डांटो मत, मैं उसकी बहन हूं।' सोशल मीडिया पर लोग इस छोटी सी बहन को सबसे प्यारी शील्ड यानी अपने भाई की सुरक्षा कवच कह रहे हैं।