करिश्मा कपूर के Ex पति का निधन: मुश्किल समय में बहन और बच्चों को संभालने पहुंची करीना, मलाइका की आंखों में भी दिखे आसूं

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Jun, 2025 08:55 AM

kareena saif malaika rush to karisma kapoor house after sunjay kapur s death

क तरफ जहां अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की घटना को लेकर पूरा देश इस वक्त गम में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन की खबर ने सबको हिला दिया है। 12 जून को हार्ट अटैक ने 53 साल के संजय की जान ली। वहीं जैसे...


मुंबई: एक तरफ जहां अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की घटना को लेकर पूरा देश इस वक्त गम में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन की खबर ने सबको हिला दिया है।

PunjabKesari


12 जून को हार्ट अटैक ने 53 साल के संजय की जान ली।  संजय को दिल का दौरा उस वक्त पड़ा जब वो ग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे। खबर है कि खेल के दौरान संजय अचानक मैदान पर गिर पड़े। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए।

PunjabKesari

वहीं जैसे ही ये खबर सामने आई करिश्मा की बहन करीना कपूर, बहनोई सैफ अली खान और करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा देर रात उनके घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। इतना ही नहीं अमृता भी पति शकील के साथ करिश्मा कपूर के घर भागीं।

 

संजय कपूर के निधन की खबर मिलते ही करीना कपूर अपने पति और एक्टर सैफ अली खान के साथ गुरुवार देर रात करिश्मा के मुंबई स्थित घर पहुंचीं। करीना और सैफ के चेहरों पर उदासी साफ झलक रही थी. इस दौरान करीना गाड़ी में नीचे सिर किए हुए बैठी नजर आईं। वहीं करिश्मा कपूर ने अभी तक अपने पूर्व पति की मौत पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

PunjabKesari

दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा की आंखों में आंसू हैं और वह कार में बैठी पहले तो बात कर रही थीं और फिर चेहरा छुपा लेती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पोलो खेलते समय संजय कपूर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इस खबर की पुष्टि सुहेल सेठ ने की, जिन्होंने एक्स पर संजय कपूर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा-'संजय के निधन पर गहरा दुख हुआ, आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गयाय़ यह एक बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहयोगियों सोना कॉमस्टार के प्रति गहरी संवेदनाएं... ओम शांति।'

PunjabKesari


बता दें कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और साल 2016 में उनका तलाक हो गया था। इस शादी से इन्हें दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान हुए। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी रचाई थी।  प्रिया को संजय से एक बेटा अजारियस है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!