4 शादी कर चुके साउथ एक्टर पर तीसरी Ex वाइफ ने लगाए आरोप, हॉस्पिटल के बिस्तर से लाइव आकर बोलीं- अगर मैं मर गई तो

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 12:25 PM

if i die   actor bala s ex wife elizabeth udayan video from hospital viral

: साउथ एक्टर बाला इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 4 शादी कर चुके बाला पर अब उनकी एक्स वाइफ एलिजाबेथ उदयन ने गंभीर आरोप लगाए हैं जो बाला की  तीसरी वाइफ थी। एलिजाबेथ ने हाॅस्पिटल  बेड से अपना एक वीडियो शेयर किया।  वीडियो में उन्होंने...

मुंबई: साउथ एक्टर बाला इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 4 शादी कर चुके बाला पर अब उनकी एक्स वाइफ एलिजाबेथ उदयन ने गंभीर आरोप लगाए हैं जो बाला की  तीसरी वाइफ थी। एलिजाबेथ ने हाॅस्पिटल  बेड से अपना एक वीडियो शेयर किया।  वीडियो में उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उनके एक्स हसबैंड बाला होंगे। एलिजाबेथ ने एक्टर पर धोखा देने और उन्हें फिजिकली प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं।

PunjabKesari

वीडियो में वो कहती हैं- 'मैं इस हालत में वीडियो नहीं बनाना चाहती थी लेकिन मैं बहुत कुछ बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। मुझे कई धमकियों वाले वीडियो और काउंटर-केस मिले, जिनमें मुझे अपने परिवार की रक्षा करो और पैसे चूसने वाली जोंक कहा गया।'

बाला की एक्स वाइफ आगे कहती हैं- 'वो तो यहां तक कह रहे हैं कि शादी हुई ही नहीं। कोई समारोह ही नहीं हुआ वो कह रहे हैं कि ये सब मेरा मनगढ़ंत है।फिर मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने लोगों के सामने मुझे अपनी पत्नी के रूप में क्यों पेश किया, इंटरव्यू और स्टेज शो क्यों किए।'

PunjabKesari

 एलिजाबेथ कहती हैं-'अगर मैं मर गई तो इसका पूरा जिम्मेदार वही इंसान होगा। मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि पुलिस मेरी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। फिर शिकायत डीवाईएसपी ऑफिस को भेज दी गई। वो एक बार पूछताछ के लिए मेरे घर आए थे लेकिन उसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली। मामला अदालत में चल रहा है। कई बार वो और उनके वकील पेश नहीं हुए।'

उन्होंने आगे कहा- 'अगर मैं मरती हूं तो इसकी वजह सिर्फ एक व्यक्ति (बाला) होगा।उसने मुझे धोखा दिया, मेरा शारीरिक शोषण किया और मीडिया में मुझे बदनाम किया। सिर्फ उसने ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार ने। मैं ये सब इस उम्मीद से कर रही हूं कि मुझे किसी तरह न्याय मिलेगा. सब कहते हैं कि लड़कियों को इंसाफ मिलेगा लेकिन अब मुझे लगता है कि न्याय सिर्फ अमीरों और ताकतवर लोगों के लिए है।'

वहीं एक्टर बाला ने एक्स वाइफ के इन आरोपों पर रिएक्ट किया है। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए एक्टर ने कहा- 'मैं अब अपनी पत्नी कोकिला के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं। शादी के बाद से हमारा एक बार भी झगड़ा नहीं हुआ। जब मेरी ज़िंदगी इतनी अच्छी चल रही है तो मैं किसी और को क्यों तकलीफ दूं? मैं यहां अपनी सफाई देने नहीं आया हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!