Edited By Mehak, Updated: 07 Mar, 2025 11:42 AM

'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसके साथ ही, वह चुम दरांग के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में, करणवीर मुंबई में प्रसिद्ध गायक अंकित तिवारी के जन्मदिन पार्टी में पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात...
बाॅलीवुड तड़का : 'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसके साथ ही, वह चुम दरांग के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में, करणवीर मुंबई में प्रसिद्ध गायक अंकित तिवारी के जन्मदिन पार्टी में पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात अपनी को-एक्टर रश्मि देसाई से हुई। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
करणवीर और रश्मि देसाई की मुलाकात का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकित तिवारी अपना जन्मदिन केक काट रहे थे और जब वह रश्मि को केक खिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाते हैं, तभी करणवीर ने रश्मि को गाल पर किस किया। इस अप्रत्याशित पल ने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया, और रश्मि भी एक क्षण के लिए हैरान हो गईं। बाद में, वह शर्माते हुए रिएक्ट करती हैं। यह पल करणवीर और रश्मि के फैंस के लिए खास बन गया।
करणवीर और रश्मि का स्टाइलिश अंदाज
करणवीर मेहरा इस मौके पर ब्लैक शर्ट और जींस में बहुत स्मार्ट और डैपर नजर आ रहे थे। वहीं, रश्मि देसाई ने ब्लू डेनिम जंपसूट पहना था, जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था। दोनों की जोड़ी बहुत ही आकर्षक लग रही थी। उनके बीच की दोस्ती और मस्ती फैन्स को बहुत पसंद आई, और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।
सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे करण बहुत पसंद हैं, लेकिन रश्मि के साथ उसे देखना मुझे अच्छा नहीं लग रहा, क्योंकि बिग बॉस 13 में रश्मि ने सिद्धार्थ के साथ जो किया था, वह मुझे नहीं भुलता। वहीं एक और यूजर ने कहा, "वाह, 'परी हूं मैं' सीरियल के लीड किरदारों को इतने सालों बाद मिलते देखना बहुत अच्छा लग रहा है।"
करणवीर के एक फैन ने लिखा, 'करण बहुत स्वीट हैं', और एक अन्य फैन ने कहा, 'रश्मि और करण, आपको बहुत प्यार करते हैं।' दोनों के बीच का प्यारा फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
'परी हूं मैं' टीवी शो की यादें
आपको याद दिला दें कि करणवीर मेहरा और रश्मि देसाई ने साथ में 2008 में ऑन एयर हुए टीवी शो ‘परी हूं मैं’ में काम किया था। हालांकि, यह शो ज्यादा सफल नहीं हो सका और सिर्फ 132 एपिसोड्स के बाद इसे खत्म कर दिया गया था। इस शो में मोहित मलिक भी अहम भूमिका में थे, लेकिन करण और रश्मि की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।