Edited By suman prajapati, Updated: 06 Mar, 2025 02:00 PM

सोशल मीडिया पर 'यूके राइडर' के नाम से मशहूर बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल के फैंस के लिए खुशखबरी है। अनुराग ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रितिका चौहान से सगाई ली है। इस खास मौके पर उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे, जिसकी वीडियो उन्होंने...
मुंबई. सोशल मीडिया पर 'यूके राइडर' के नाम से मशहूर बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल के फैंस के लिए खुशखबरी है। अनुराग ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रितिका चौहान से सगाई ली है। इस खास मौके पर उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे, जिसकी वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं।
सगाई के इस खूबसूरत पल को अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें रितिका लाइट कलर के कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, जबकि अनुराग ने ब्लैक अटायर में डैशिंग दिख रहे हैं। वीडियो में दोनों के बीच के प्यारी और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो के साथ अनुराग ने कैप्शन में लिखा, "हमेशा के लिए साथ।"
सगाई के बाद, अनुराग ने अपनी शादी की योजना के बारे में भी खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं किसी और की तरह नहीं हूं जो बाहर कुछ कहे और अंदर कुछ और। मैंने हमेशा अपनी लड़की का सम्मान किया है और आगे भी करूंगा। हम इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं।" इस बयान से अनुराग ने साफ किया कि वह अपने रिश्ते को लेकर पूरी तरह से ईमानदार और गंभीर हैं, और इस साल के अंत तक शादी का प्लान बना रहे हैं।
बता दें, अनुराग डोभाल एक जाने-माने ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर हैं, जिन्होंने अपने बाइक सफर को व्लॉग्स के रूप में सोशल मीडिया पर साझा किया। उनका जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था, और वहीं से उन्होंने अपनी यात्रा व्लॉग्स के जरिए लोकप्रियता हासिल की। इसके अलावा, वह बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट भी रहे थे। हालांकि, वह शो से मिड-सीजन में बिना वोटिंग के बाहर हो गए थे, लेकिन फिर भी उनकी जर्नी ने उन्हें एक नया फैनबेस दिलाया।