गोविंदा की को-स्टार आयरा बंसल उर्फी जावेद के शो 'एंगेज्ड - रोका या धोखा' में सगाई करेंगी

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Feb, 2025 04:58 PM

govinda co star ayra bansal to get engaged on the urfi javed show

गोविंदा और वरुण शर्मा की फ्राई डे फिल्म की को-स्टार आयरा बंसल आदर्श जीवनसाथी की तलाश के लिए उर्फी जावेद के नए रियलिटी शो एंगेज्ड - रोका या धोखा में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई हैं। अभिनेत्री आयरा बंसल जिन्होंने फ्राई डे, 36 फार्म हाउस और द जोया...

मुंबई. गोविंदा और वरुण शर्मा की फ्राई डे फिल्म की को-स्टार आयरा बंसल आदर्श जीवनसाथी की तलाश के लिए उर्फी जावेद के नए रियलिटी शो एंगेज्ड - रोका या धोखा में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई हैं। अभिनेत्री आयरा बंसल जिन्होंने फ्राई डे, 36 फार्म हाउस और द जोया फैक्टर जैसी फिल्में तो की हैं। साथ ही उन्होंने म्यूजिक वीडियो और रैंप मॉडलिंग भी की है और भारत, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका में कई फैशन डिजाइनरों के लिए वॉक किया है। लेकिन पहली बार वह किसी रियलिटी शो में भाग ले रही हैं।

PunjabKesari

“एंगेज्ड एक नए तरीके का रियलिटी शो है। जब मुझसे इसके लिए संपर्क किया गया, तो मेरे दिमाग में केवल यही चल रहा था कि मैंने अभिनय और मॉडलिंग की है, लेकिन रियलिटी शो कुछ नया है जो मैंने अभी तक नहीं किया है, इसलिए मैंने इस अवसर का लाभ उठाया।  और जीवन साथी तो कब, कहाँ और कैसे मिल जाए ये सब भगवान के हाथ में होता है,” आयरा ने शो का हिस्सा बनने की वजह बताते हुए कहा।

 

एंगेज्ड - रोका या धोखा सिर्फ़ डेटिंग शो नहीं है बल्कि यह एक ऐसा शो है जहाँ आप अपना सच्चा जीवनसाथी पा सकते हैं। शो में प्रतिभागियों को एक जोड़े के रूप में अलग-अलग टास्क जीतने होते हैं, जिससे उन्हें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने, समझने और विश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है। शो को ऊर्फी जावेद और हर्ष गुजराल होस्ट कर रहे हैं और यह वर्तमान में जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।

PunjabKesari

उर्फी जावेद के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए आयरा ने कहा, "हालाँकि हम एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं, लेकिन मुझे ऊर्फी से पहले मिलने का मौका नहीं मिला। मैं उनसे पहली बार 'एंगेज्ड' के सेट पर मिली थी और मिलते ही हमने लंबी बातचीत की जिससे अब हम दोस्त बन गए हैं।"

 

ओटीटी पर इस रियलिटी शो को करने के अलावा, आयरा बंसल ‘शिवा- द फाइटर’ नामक एक एक्शन फिल्म के साथ तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में आयरा इंदुकुरी सुनील वर्मा, विकास वशिष्ठ और पोसानी कृष्ण मुरली के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर रही हैं, जो इस साल मार्च के आसपास रिलीज़ होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!