प्राइम वीडियो के दुपहिया की क्रिएटिव मास्टरमाइंड्स हैं यह महिलाएं!

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 04 Mar, 2025 01:49 PM

these women are the creative masterminds behind prime video s dupahiya

दुपहिया का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है और 7 मार्च को ये प्राइम वीडियो पर धमाल मचाने वाली है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुपहिया का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है और 7 मार्च को ये प्राइम वीडियो पर धमाल मचाने वाली है। अब सही टाइम आ गया है उन ज़बरदस्त महिलाओं की बात करने का, जिन्होंने इस हटके और दिल छू लेने वाली कहानी को रचने में जान लगा दी। कहानी धड़कपुर नाम के एक काल्पनिक गांव की है, जहां एक दुपहिया (मोटरबाइक) चोरी हो जाती है और पूरा गांव हिल जाता है!

खासकर तब, जब वो अपने 25 साल बिना किसी क्राइम के पूरे होने की खुशी में जश्न की तैयारी कर रहा होता है। अब एक तरफ शादी की रौनक है, दूसरी तरफ सिल्वर जुबली ट्रॉफी दांव पर लगी है, और ऊपर से गांववालों की इज़्ज़त भी खतरे में पड़ गई है! ऐसे में पूरा माहौल जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और छोटे शहर वाली मस्त ठसक से भर जाता है।

दुपहिया, बॉम्बे फिल्म कार्टेल की पहली सीरीज़ है, जो प्राइम वीडियो के नए और फ्रेश टैलेंट को सपोर्ट करने के विज़न को आगे बढ़ा रही है। इस सीरीज़ की क्रिएटिव कमान संभाली है सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने, जो इसके क्रिएटर्स और एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं। सलोना बैंस जोशी भारत की पहली ऐसी स्टूडेंट हैं, जिन्हें UCLA के प्रोड्यूसर प्रोग्राम में सिलेक्ट किया गया था। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ABCD 2 और ओटीटी पर आई हॉरर-कॉमेडी काकुड़ा का भी हिस्सा रही हैं। शुभ शिवदासानी मशहूर फिल्म बर्फी का हिस्सा रह चुके हैं, जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था और जो उस साल भारत की तरफ से ऑस्कर एंट्री भी थी। दुपहिया से पहले दोनों उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, द स्काई इज पिंक, लस्ट स्टोरीज, सोनचिरैया और केदारनाथ जैसी कई दमदार फिल्मों से जुड़े रहे हैं। लेकिन ये उनका पहला इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट है, जिस पर उन्होंने पूरी शिद्दत से काम किया है।

दुपहिया को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए क्रिएटर और प्रोड्यूसर सलोना बैंस जोशी कहती हैं, "भारत के छोटे शहरों और गांवों में इतनी जबरदस्त कहानियां छुपी हुई हैं, और बॉम्बे फिल्म कार्टेल में हम हमेशा ऐसी कहानियों की तलाश में रहते हैं, जो सीधे दिल तक पहुंचे। दुपहिया को बनाना और प्रोड्यूस करना हमारे लिए बहुत खास रहा, क्योंकि इसमें हमें एक बढ़िया टीम के साथ काम करने का मौका मिला।" वो आगे कहती हैं, "सोनम की कमाल की डायरेक्शन ने उन किरदारों और सीन को सच में जिंदा कर दिया, जिन्हें अविनाश और चिराग ने बड़े प्यार से लिखा था। प्राइम वीडियो ने इस पूरे प्रोजेक्ट में हमें दिल से सपोर्ट किया, और अब हम बस यही चाहते हैं कि ये फैमिली एंटरटेनर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाए।"

क्रिएटर और प्रोड्यूसर शुभ शिवदासानी ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, "एक शो रनर के तौर पर दुपहिया का सफर हमारे लिए जबरदस्त रहा। सही लोगों को साथ लाना, जो अपनी पूरी मेहनत और दिल से काम करें, ये किसी भी प्रोजेक्ट को खास बना देता है, और दुपहिया में हमें यही देखने को मिला।" वो आगे कहते हैं, "सोनम की बेहतरीन डायरेक्शन ने अविनाश और चिराग की लिखी स्क्रिप्ट को जैसे सच में जिंदा कर दिया। बॉम्बे फिल्म कार्टेल के डेब्यू प्रोडक्शन लिए ये एक ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा रहा। ऊपर से प्राइम वीडियो की जबरदस्त सपोर्ट मिली, तो हमें पूरा भरोसा है कि हमारे हाथ एक दमदार एंटरटेनर लगा है!"

इस सीरीज़ की कमान संभाल रही हैं डायरेक्टर सोनम नायर, जो मसाबा मसाबा जैसी शानदार सीरीज़ के लिए जानी जाती हैं। उनकी कहानी कहने की बारीक नजर ने दुपहिया को एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन बना दिया—जहां हंसी, इमोशन और छोटे शहर की खासियतें एक साथ मिलती हैं। अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए सोनम कहती हैं, "जब शुभ और सलोना ने मुझे ये कमाल की स्क्रिप्ट डायरेक्ट करने के लिए कहा, जो अविनाश और चिराग ने लिखी थी, तो मैं इतनी एक्साइटेड और ग्रेटफुल थी कि बस। दुपहिया जैसा कुछ पहले कभी ऑफर नहीं हुआ था, और मैं पूरे दिल से इस देसी कॉमेडी में डूब गई, इस उम्मीद में कि इसे बेस्ट बना सकूं।" वो आगे कहती हैं, "शुरुआत से ही ये एक ब्लेसिंग जैसा था—एक से बढ़कर एक टैलेंटेड एक्टर्स, जो अपने-अपने रोल में परफेक्ट थे, और टेक्नीशियन टीम जिसने दिल लगाकर काम किया। मैं पहले दिन से ही लगातार हंस रही थी, और अब उम्मीद है कि ऑडियंस भी उतना ही हंसेगी और इसे उतना ही प्यार देगी, जितना हमने इसे दिया है!"

दुपहिया की जान इसके दमदार कास्ट में बसती है। खासकर, इसमें कुछ ऐसी जबरदस्त औरतें हैं जिन्होंने इस कहानी को गहराई, इमोशन और बारीकी से गढ़ा है। इसमें शिवानी रघुवंशी ने रोशनी झा का रोल निभाया है, जो एक दुल्हन बनने वाली है, लेकिन उसके अंदर मासूमियत और जिद, दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। मस्तमौला, अपने ही ख्यालों में डूबी रहने वाली रोशनी देखने में तो बेफिक्र लगती है, लेकिन असल में उसे अच्छे से पता है कि उसे क्या चाहिए—और वो बिना हिचक अपनी बात रखती भी है। उनके मुकाबले स्क्रीन पर उतनी ही दमदार मौजूदगी दर्ज कराती हैं रेणुका शहाणे, जो बनी हैं पुष्पलता, जो धड़कपुर की मजबूत इरादों वाली लेकिन दिल से प्यारी सरपंच हैं। उनकी गरिमा और दमदार अंदाज हर सीन में झलकता है, जिससे उनका किरदार और भी पावरफुल बन जाता है।

गजब के कलाकारों से सजी दुपहिया में गजराज राव, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, यशपाल शर्मा जैसे शानदार एक्टर्स हैं, जो इसे एक जबरदस्त एंटरटेनर बनाते हैं। शो में अलग-अलग रंग के किरदार, चटपटा ह्यूमर और दिल छू लेने वाले मोमेंट्स भरे पड़े हैं। लेकिन इसकी असली ताकत उन दमदार महिलाओं में बसती है, जो न सिर्फ स्क्रीन पर, बल्कि कैमरे के पीछे भी अपनी क्रिएटिविटी, विज़न और टैलेंट से इस कहानी को रच रही हैं। ये सच में ‘सुपरवूमेन’ हैं, जिन्होंने दुपहिया को खास बना दिया है।

दुपहिया को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने को-क्रिएट और लिखा है। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये मजेदार सीरीज़ 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर इंडिया समेत 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज़ में एक्सक्लूसिवली रिलीज़ होने वाली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!