सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: दीपिका कक्कड़ के बाद अब इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी, हुआ एविक्शन

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Feb, 2025 01:05 PM

ayesha jhulka evicted from celebrity masterchef

सोनी टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियालिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है।शो से टीवी पर 4 साल बाद कमबैक करने वाली दीपिका कक्कड़ ने हेल्थ इश्यूज के कारण बीच में ही इसे छोड़ दिया। दीपिका के यूं शो को अलविदा कह जाने से ...


मुंबई: सोनी टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियालिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है।शो से टीवी पर 4 साल बाद कमबैक करने वाली दीपिका कक्कड़ ने हेल्थ इश्यूज के कारण बीच में ही इसे छोड़ दिया। दीपिका के यूं शो को अलविदा कह जाने से  फैंस को झटका लगा।

PunjabKesari

 

अब लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा जुल्का का एविक्शन हो गया है। वो शो से बाहर हो गई हैं। जी हां, पिछले हफ्ते दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी, आयशा जुल्का और फैजू मुश्किलें पार करते हुए 'ब्लैक एप्रेन' चैलेंज में आगे बढ़े। हफ्ते की आखिरी चुनौती में फेल होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का को शो से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कुछ दिन पहले ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी।

PunjabKesari

 

आयशा जुल्का के लिए शो में ये हफ्ता काफी चुनौती से भरा रहा। ब्लाइंड वॉल चैलेंज में जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना ने आयशा की डिश की आलोचना की थी। गुरुवार को टीम चैलेंज के लिए लजीज खाना पकाने के बावजूद आयशा डेंजर जोन में आ गईं।  दीपिका और अब आयशा के शो से बाहर होने के बाद अब राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, कबिता सिंह, मिस्टर फैजू और उषा नाडकर्णी बचे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!