Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Mar, 2025 02:06 PM

'बिग बॉस 17' फेम आयशा खान इस समय कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग भोपाल में चल रही हैं और वहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच सेट से एक खबर सामने आई है। खबर है कि अचानक...
मुंबई: 'बिग बॉस 17' फेम आयशा खान इस समय कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग भोपाल में चल रही हैं और वहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच सेट से एक खबर सामने आई है।
खबर है कि अचानक शूटिंग करते हुए आयशा की तबीयत बिगड़ गई और वो सेट पर ही बेहोश हो गईं। कथित तौर पर फिल्म की शूटिंग डीबी मॉल में हुई थी हालांकि अभी इस पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई आधारिक जानकारी नहीं दी गई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद ही ये खबर सामने आई है। भोपाली पॉइंट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो किया है। इस वीडियो में आयशा की टीम बेहोश होने के बाद उसकी हेल्प करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में आगे आयशा एक कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई देती है जबकि उनकी टीम उसका ख्याल रख रही है और उनको पानी पिलाती है।

फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' की तरह ही इस बार भी कहानी में जबरदस्त हंसी-मजाक और कंफ्यूजन देखने को मिलने वाला है। पिछली बार कपिल शर्मा के रोल कुमार शिव राम किशन को तीन बीवियों और एक गर्लफ्रेंड के साथ फंसा हुआ दिखाया गया था। इस बार कहानी में क्या नया ट्विस्ट होगा इसका सबको इंतजार है।