Edited By Mehak, Updated: 08 Mar, 2025 06:47 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा है। उन्होंने एक फूड डिलीवरी ऐप स्विगी को लेकर...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा है। उन्होंने एक फूड डिलीवरी ऐप स्विगी को लेकर शिकायत की है।
स्विगी डिलीवरी बॉय पर भड़कीं सोफी
सोफी चौधरी ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- '@Swiggy @SwiggyCares, आपके एक डिलीवरी राइडर ने मेरी कार को टक्कर मारी और भाग गया। यह घटना दोपहर 1:15 बजे हुई और पूरी तरह से उसकी गलती थी। यह सही नहीं है कि वो बिना कुछ कहे भाग निकला।'
स्विगी ने दिया जवाब
सोफी ने आगे लिखा, 'मैं स्विगी की रेगुलर कस्टमर हूं, लेकिन क्या आपके लोग सड़क पर ऐसा करते हैं?' उनके इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी। वहीं, स्विगी की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया आई।
स्विगी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हैलो सोफी, हमें इस घटना का बेहद अफसोस है और हम समझ सकते हैं कि यह आपके लिए कितना कष्टदायक होगा। सुरक्षा और जवाबदेही हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कृपया हमें DM में डिटेल्स भेजें, ताकि हम इस मामले को देख सकें।'
सोफी चौधरी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोफी चौधरी आखिरी बार 'लव, सेक्स और धोखा 2' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने कैमियो किया था। इसके अलावा, वह एक रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा चुकी हैं। बीते साल उन्होंने 'लिप्स' नाम के गाने में एक्टिंग की थी, जिसे उन्होंने खुद गाया भी था।