सुनिता अहुजा संग गोविंदा की भांजी Ragini Khanna का कैसा है रिश्ता, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Edited By Mehak, Updated: 04 Mar, 2025 05:00 PM

relationship between govinda s niece ragini khanna and sunita ahuja

टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का नाम इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार है। उन्होंने न सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। हालांकि, अपने करियर में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। गोविंदा की भांजी होने के बावजूद रागिनी...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का नाम इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार है। उन्होंने न सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। हालांकि, अपने करियर में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। गोविंदा की भांजी होने के बावजूद रागिनी को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

बचपन में गोविंदा के घर रहती थीं रागिनी

रागिनी खन्ना का बचपन उनके मामा गोविंदा के घर में बीता। वह अपनी नानी के घर ज्यादा समय बिताया करती थीं, जहां सुनीता मामी से रोज़ मुलाकात होती थी। हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर और मामी संग अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया।

करियर के चलते परिवार से हो गया था डिस्कनेक्ट

रागिनी ने बताया कि करियर शुरू करने के बाद उनकी परिवार से दूरी बढ़ गई थी। उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की, तब मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। मैं न तो मामी से मिल पाती थी, न ही अपने कजिन्स से और न ही अपनी मां से ठीक से बात कर पाती थी।'

View this post on Instagram

A post shared by 💫Anchal💫 (@i.am.anchal07)

उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने कई त्याग किए हैं, और अपने बिजी शेड्यूल की वजह से वह अपनों से कनेक्ट नहीं रह पाईं।

फैमिली गैदरिंग में नजरआईं रागिनी खन्ना

हाल ही में रागिनी गोविंदा के बेटे यशवर्धन की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने इस पार्टी की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वह अपने कजिन्स के साथ मस्ती करती नजर आईं। रागिनी अब स्क्रीन पर कम दिखती हैं और लाइमलाइट से भी दूर रहती हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें खूब मिस करते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!