Edited By suman prajapati, Updated: 05 Mar, 2025 10:36 AM

एक्ट्रेस और 2018 की मिस यूनिवर्स की रिप्रेजेंटेटिव नेहल चुडासमा को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस पर मुंबई में एक शख्स ने हमला कर दिया। उनके साथ यह घटना 16 फरवरी को हुई और हमला करने वाला व्यक्ति नेहल को पिछले दो साल से जानता था। नेहल ने...
मुंबई. एक्ट्रेस और 2018 की मिस यूनिवर्स की रिप्रेजेंटेटिव नेहल चुडासमा को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस पर मुंबई में एक शख्स ने हमला कर दिया। उनके साथ यह घटना 16 फरवरी को हुई और हमला करने वाला व्यक्ति नेहल को पिछले दो साल से जानता था। नेहल ने सोशल मीडिया के जरिए इस भयावह घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हमलावर ने उन्हें थप्पड़ मारा और फेंक दिया, जिससे उन्हें चोटें भी आईं। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेहल चुडासमा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना को शेयर करते हुए लिखा, "मैं इस हमले से बहुत सदमे में हूं, क्योंकि यह यादें मुझे बार-बार परेशान करती रहती हैं। लेकिन मैंने कुछ ही दिनों में खुद को मजबूत किया और इस स्थिति से बाहर निकाला, क्योंकि मुझे खुद के लिए खड़ा होना था। भले ही मैं पीड़ित हुई हूं, लेकिन मैं पीड़ित की तरह जीने से इनकार करती हूं। मैं जो हूं, वही हूं।"
नेहल ने बताया कि आरोपी व्यक्ति 40 साल का हट्टे-कट्टे शरीर वाला था, जिसने उनकी कार के आगे के दरवाजे को तोड़ दिया और उन्हें गालियां दीं। इसके अलावा, नेहल ने यह भी बताया कि वह इस व्यक्ति को पिछले दो साल से जानती थीं।
नेहल ने आगे लिखा, "मैंने यह सब सिर्फ हमदर्दी पाने के लिए नहीं साझा किया है (मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है), बल्कि मैं उन महिलाओं के साथ अपनी ताकत बांटना चाहती हूं जिन्हें इसकी जरूरत है। मुझे पूरा यकीन है कि हम में से बहुत से लोग इस स्थिति से गुजर चुके होंगे। अगर यह मुंबई जैसे शहर में, दिन के उजाले में, एक सशक्त महिला के साथ हो सकता है—एक ऐसी महिला जो महिला सशक्तिकरण की वकालत करती रही है और जिसने अपने पूरे जीवन में हर तरह से दूसरों का उत्थान किया है—तो यह किसी के साथ भी हो सकता है। महिलाएं अब घरों, सामाजिक दायरे या सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षित नहीं हैं।"
नेहल ने आगे लिखा- उन्होंने दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति का नाम और डिटेल्स अब तक साझा नहीं किया है, लेकिन जब जरूरत होगी तो वे इसे सार्वजनिक करेंगी। उन्होंने कहा, "यह महिला गुस्से में है और निडर है। जैसा कि हम 8 मार्च को महिला दिवस मनाते हैं, मेरी आत्मा गुस्से में चिल्लाती है। शारीरिक हमला एक अपराध है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाहे जो भी करना पड़े, हम इसे रुकवाएंगे।"
नेहल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उस व्यक्ति ने उनका पीछा किया था और सार्वजनिक स्थानों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने गालियां दीं और शारीरिक रूप से हमला किया। इसके बाद नेहल ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी की गिरफ्तारी
इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।