करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कार कलेक्शन...जानिए निराला बाबा की नेटवर्थ

Edited By Mehak, Updated: 28 Feb, 2025 03:39 PM

bobby deol net worth

बॉबी देओल ने अपने करियर की दूसरी पारी में जोरदार वापसी की है और अब वे बॉलीवुड के सबसे महंगे विलेन में से एक माने जाते हैं। पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'आश्रम' वेब सीरीज में 'बाबा निराला' का किरदार निभाकर बॉबी ने खूब तारीफें बटोरीं, और फिर फिल्म 'एनिमल'...

बाॅलीवुड तड़का : बॉबी देओल ने अपने करियर की दूसरी पारी में जोरदार वापसी की है और अब वे बॉलीवुड के सबसे महंगे विलेन में से एक माने जाते हैं। पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'आश्रम' वेब सीरीज में 'बाबा निराला' का किरदार निभाकर बॉबी ने खूब तारीफें बटोरीं, और फिर फिल्म 'एनिमल' में उनके दमदार विलेन रोल ने भी हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। आज हम आपको बॉबी देओल के लाइफस्टाइल और उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।

PunjabKesari

बॉबी देओल का करियर और शुरुआत

बॉबी देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 90 के दशक में फिल्म 'बरसात' से की थी। हालांकि उन्होने बॉलीवुड में पहला कदम बचपन में ही रखा था, जब 1977 में रिलीज हुई फिल्म 'धरमवीर' में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था। 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉबी ने बतौर हीरो डेब्यू किया, और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना थीं।

PunjabKesari

इसके बाद बॉबी देओल ने 'गुप्त', 'सोल्जर', 'बादल', 'बिच्छू', 'दिल्लगी' जैसी कई हिट फिल्में दीं। हालांकि एक समय के बाद उनके करियर में कुछ ठहराव आ गया था, लेकिन हाल के समय में बॉबी ने अपनी दूसरी पारी में शानदार काम करके दर्शकों को फिर से दीवाना बना दिया।

PunjabKesari

बॉबी देओल की नेटवर्थ और कमाईबॉबी देओल की नेटवर्थ लगभग 67 करोड़ रुपये बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी हर फिल्म के लिए 4 से 6 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं। उनकी चर्चित फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये की फीस ली थी। इसके अलावा, बॉबी देओल विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।

PunjabKesari

बॉबी देओल का लग्ज़री लाइफस्टाइल

बॉबी देओल को गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट, लैंड रोवर फ्रीलैंडर, रेंज रोवर वोग और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसी शानदार गाड़ियां शामिल हैं। इन महंगी गाड़ियों का मालिक होना उनकी शानदार लाइफस्टाइल को और भी ग्लैमरस बनाता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!