Jhanak Controversy: दर्दनाक वीडियो..'झनक' में नवजात बच्चे का सिर से पकड़ लगाया लाल रंग, लोग बोले-'ये अपराध है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Mar, 2025 03:12 PM

jhanak controversy hiba krushal show faces criticism using colour on newborn

हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का शो 'झनक' इस समय चर्चा में है। 2023 से शुरु हुआ ये शो  टीआरपी चार्ट पर छाया हुआ है। फैंस इसकी कहानी और कास्ट की एक्टिंग दोनों को पसंद करते हैं। अब मेकर्स शो को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए शो में लीप लाने का प्लान कर रहे...


मुंबई:हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का शो 'झनक' इस समय चर्चा में है। 2023 से शुरु हुआ ये शो  टीआरपी चार्ट पर छाया हुआ है। फैंस इसकी कहानी और कास्ट की एक्टिंग दोनों को पसंद करते हैं। अब मेकर्स शो को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए शो में लीप लाने का प्लान कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

लीप के बाद हीबा और कृषाल और कई एक्टर्स शो छोड़ देंगे और नए चेहरे शो में नजर आएंगे। हालांकि  लीप को रद्द कर दिया गया और शो अपने पुराने एक्टर्स के साथ ही वापस शेड्यूल पर आ गया है। हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिससे लोग आक्रोश में आ गए हैं।

PunjabKesari

 

दरअसल, एक्ट्रेस चांदनी शर्मा ने एक BTS वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में चांदनी हॉस्पिटल बेड पर दिख रही हैं। वीडियो में बेबी डेलीवरी का सीन दिखाया जा रहा है। इसी दौरान दिखाया गया कि कुछ लोग एक नवजात बच्चे को लेकर उस पर लाल रंग लगा रहे हैं। बच्चे को जैसे पकड़ा है और उसे रंग लगा रहे हैं ये देख फैंस काफी नाराज है।

 

ये बात अभी क्लियर नहीं है कि ये बच्चा असली है या नहीं। लेकिन ऐसा लगता है कि यह असली है क्योंकि बच्चे के पैर हिल रहे हैं। लोग इस बात से हैरान हैं कि मेकर्स ने बच्चे को कैसे संभाला और उसके शरीर पर रंग कैसे डाला। 

PunjabKesari

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा- @MoHFW_INDIA ऐसा लगता है कि सीरियल के सेट पर एक बच्चे को इतनी लापरवाही से संभाला जा रहा है बच्चे पर केमिकल लगाया जा रहा है जिस तरह से बच्चे को पकड़ा गया है अगर यह आपराधिक लापरवाही नहीं है तो मुझे नहीं पता कि क्या है। कृपया इस मामले को जल्द से जल्द देखें। एक यूजर ने लिखा- 'मुझे नहीं पता कि बच्चा असली है या नहीं, मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं है। लेकिन अगर मामला दर्ज होना चाहिए। ये आईटीवी वाले हर तरह की बकवास दिखाने में बहुत सही हैं। साथ ही, वे युवा लड़कियों को उनकी उम्र से दोगुनी उम्र के लड़कों के साथ रोमांस करवाकर उनका शोषण करते हैं, अब बच्चों के साथ ऐसा कर रहे हैं।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!