पति के बर्थडे व्लॉग में Debina Banerjee ने किया सास-ससुर को अपमानित! लोग बोले- गुरमीत भी उतना ही जिम्मेदार है

Edited By Mehak, Updated: 01 Mar, 2025 11:53 AM

debina banerjee insulted her mother in law and father in law

हाल ही में एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपना बर्थडे मनाया। वह अपना खास दिन अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे थे। इस मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने गुरमीत के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर...

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपना बर्थडे मनाया। वह अपना खास दिन अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे थे। इस मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने गुरमीत के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। लेकिन इस व्लॉग को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने देबीना और गुरमीत को जमकर आलोचना करना शुरू कर दिया।

क्या था व्लॉग में खास?

व्लॉग में गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबीना बनर्जी और अपने पेरेंट्स के साथ बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान गुरमीत और देबीना सोफे पर बैठे हुए हैं, जबकि उनके सास-ससुर उनके पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। केक काटने के दौरान गुरमीत की मां मजाक में कहती हैं, 'जिस मां ने इसको जन्म दिया, उसको कोई मुबारक नहीं।' हालांकि, गुरमीत और देबीना इस मजाक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते।

फैंस ने की कड़ी निंदा

देबीना और गुरमीत के पेरेंट्स को पीछे खड़ा देखकर कई फैंस को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, 'बूढ़े माता-पिता केक काटने के लिए खड़े हैं और जवान और हेल्दी देबीना सोफे पर बैठी हैं। उन्हें रिस्पेक्ट करना चाहिए। उनकी बेटियां उन्हें देख रही हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'देबीना खुद को हीरोइन समझती हैं और बहुत ज्यादा एटीट्यूड दिखाती हैं। वह हमेशा हावी रहती हैं, इसलिए मैंने उनका व्लॉग 1 साल से देखना बंद कर दिया है।'

गुरमीत को भी नहीं बख्शा

कुछ यूजर्स ने गुरमीत को भी निशाने पर लिया। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मुझे सच में उनके माता-पिता के लिए बुरा लगा। वह रोल मॉडल बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अपने ससुराल वालों को सोफे पर बैठने के लिए भी नहीं कह पाईं। उन्हें सम्मान देना चाहिए था, एक बार भी नहीं पूछा। यह बहुत परेशान करने वाला है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसमें केवल देबीना की गलती नहीं, गुरमीत भी उतना ही जिम्मेदार है।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!